देश दुनिया

तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो हवा में ऐसे उछली की Video देख उड़ जाएंगे होश – Viral Video- high speed car becomes uncontrolled and bounces in the air | nation – News in Hindi

तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो हवा में ऐसे उछली की Video देख उड़ जाएंगे होश

इतनी बड़ी घटना में ड्राइवर की जान बच गई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पीड में दौड़ रही कार डिवाईडर से टकरा कर इस तरह हवा में उछली मानों कोई गुब्बारा उड़ गया रहा हो.

इस समय सोशल मीडिया पर एक कार का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पीड में दौड़ रही कार डिवाईडर से टकरा कर इस तरह हवा में उछली मानों कोई गुब्बारा उड़ गया रहा हो. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतनी बुरी घटना के बाद भी एक अच्छी बात यह है कि कार के ड्राइवर की जान बच गई.

दरअसल ये वीडियो पोलैंड का है, जिसमें एक कार खाली रोड़ पर तेज रफ़्तार में आकर डिवाईडर से टकरा गई. डेली मेल की खबर के अनुसार, इस स्विफ्ट कार ने एक पेड़ और पोप की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद इसमें आग लग गई.

पुलिस अधिकारियों और अग्निशामकों ने ड्राइवर को कार के मलबे में से बाहर निकाल उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टरों का कहना है कि ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई है. यह घटना पिछले रविवार को शाम लगभग 6 बजे हुई. एक्सीडेंट के बाद कार पूरी तरह से नष्ट हो गई.इस वीडियो को एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. फेसबुक पर इसे एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो को 4,000 से भी ज्यादा बार शेयर किया गया है.

पुलिस ड्राइवर के ब्लड सैम्पल से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार चलाते समय वह नशे था या नहीं.

ये भी पढ़ें: पालघर लिंचिंग: केवल एक अफवाह से जूना अखाड़े के दो साधुओं पर टूट पड़ी भीड़

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 1:48 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button