बेख़ौफ होकर केशकाल नगर में हो रही दीपावली की खरीददारी, दुकानों में लग रही जमकर भीड़

केशकाल। कोरोना को दरकिनार करते हुए दीपावली पर्व की पहले दिन शुक्रवार को केशकाल नगर के कपडा, फैंसी पटाखे के दुकानों में ग्रामीणों की भारी भीड़ को लग रही है। अनुविभाग मुख्यालय केशकाल होने के चलते अधीनस्त गांव विश्रामुपरी, धनोरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यालय पहॅुचकर अपने बच्चों के लिए नये कपडे, फैंसी दुकान से घरेलु समान एवं बच्चों के खुशियों के लिए पटाखे भी खरीदी करने में जूटे रहे, किन्तु नगर के दुकान व सार्वजनिक स्थानों की भीड़ में कोरोना का भय लोगों के चेहरों में बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा। ग्राहकों को भी कोरोना का परवाह न करते हुये व्यापारी अपने व्यापार में मदमस्त दिखाई दे रहे हैं व खरीदार भी कोरोना के बेखौफ होकर अपने खरीदी में व्यस्त देखे गये। न कोई नियंत्रण न कोरोना की किसी को डर लेकिन कानून को दुरूस्त करने नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिस सर्चिंग गाडी जरूर दौडते देखा गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/84805
http://sabkasandesh.com/archives/84810
http://sabkasandesh.com/archives/84801