महामारी के संक्रमण से बचने रेडक्रास के अपील का पालन करें – सेन
कांकेर
महामारी के संक्रमण से बचने रेडक्रास के अपील का पालन करें – सेनसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर – कोविड महामारी के संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गांव को सुरक्षित रखने के लिए आने-जाने के मार्गों को बंद कर रखा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंस के प्रति
जागरूकता में कमी दिखाई पड़ती है। जिला संगठक पवन सेन ने कहा कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष केएल चौहान, सचिव डॉ जेएल उइके, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष राकेश पांडे जूनियर रेडक्रास के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीण हाट
बाजारों में सोशल डिस्पेंसिंग शारीरिक दूरी को कम से कम 1 मीटर बनाये रखने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण, उपाय एवं सावधानी को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने के लिए इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा ने ग्राम लखनपुरी के साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान छेड़ा। राज्य शासन द्वारा मास्क को अनिवार्य करने के उपरांत भी लोग स्वयंमेव उसका पूर्णता पालन नहीं करते पाये गये। ऐसे में रेडक्रास वालिंटियर्स बाजार में आए हुए ग्रामीणों को मास्क के रूप में गमछा, पटका, रुमाल, दुपट्टा आदि लगाकर रहने की हिदायत दी। हाट बाजारो में पसरा एवं दुकानों को बहुत ही नजदीक-नजदीक लगाकर समान का विक्रय किया जाता है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने रेडक्रास वालिंटियर्स ने पसरा वालों एवं दुकानदारों को दूरी बनाकर समान बेचने को कहा । झुंड बनाकर बैठने को मना कराया साथ ही ग्राहकों को समझाया कि जान है तो जहान है, हमें स्वयं को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखना है इसके लिए शारीरिक दूरी बनाना आवश्यक है। हैण्डमाईक द्वारा मुनादी करते हुए हाथों को भी 20 सेकंड तक धोने कहते हुए बताया कि 20 सेकंड में संक्रमण के वायरस खत्म होते हैं इसीलिए कम से कम 20 सेकंड तक हाथों को साबुन या डिटर्जेंट से धोना है। कुछ शिक्षित वर्ग आज भी मास्क नहीं लगाते दिखे जिन्हें रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने समझाइश दी।बाजार एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में सपरिवार या एक से अधिक लोगों के घर से बाहर ना जाने हेतु कहा गया। विभिन्न जागरूकता गीत-गानों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास वालिंटियर्स द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बनाकर लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। लखनपुरी साप्ताहिक बाजार में रेडक्रास वालिंटियर्स पवन सेन जिला संगठक, अनुपम जोफर, मोहन सेनापति, ओमप्रकाश सेन, राहुल साहू, उत्तम मिश्रा, केवी राव, प्रवीण गुप्ता, पीपी सोनेल ने भागीदारी कर जागरूक किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100