Covid-19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से एक वृद्ध की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 24 | one more perosn died from corona in Rajasthan death toll reached twenty four RJSS nodgm | nation – News in Hindi
यहां पिछले 12 घंटे में 17 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.
राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस पर मिली ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1495 हो चुकी है.
बता दें, प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना ने दस्तक दी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 24 मौत हो चुकी है. इस दौरान 17 नए पॉजिटिव केस आने की जानकारी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर में 543, जोधपुर में 290 पॉजिटिव, जोधपुर में ईरान से आए 60 लोग शामिल, भरतपुर में 102, कोटा में 101, टोंक में 95 आए पॉजिटिव, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 59, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 39 पॉजिटिव, जैसलमेर में 32, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 20, अजमेर में 24, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4 पॉजिटिव, हनुमानगढ और करौली में 3-3, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में 2-2 पॉजिटिव, बाडमेर, धौलपुर में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 10:21 AM IST