लॉकडाउन में घर में कैद हुए लोग तो मुंबई में उतर आया फ्लेमिंगो का झुंड – Large Flock of Flamingos is Painting Mumbai Pink in Lockdown | nation – News in Hindi


लॉकडाउन में घर में कैंद हुआ लोग तो मुंबई में उतरा फ्लेमिंगो का झुंड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नवी मुंबई, उरण, ठाणे क्रीक, पांजू द्वीप और वासल क्षेत्रों में राजहंस का विशाल झुंड इकट्ठा हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नवी मुंबई, उरण, ठाणे क्रीक, पांजू द्वीप और वासल क्षेत्रों में राजहंस का विशाल झुंड इकट्ठा हो गया है. ठाणे क्रीक फ्लेमिंगो अभयारण्य के अधिकारी नाथूराम कोकरे ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से झील का पानी साफ हो गया है और हवा में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इसके कारण पानी में शैवाल की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है, जिसके कारण फ्लेमिंगो एक बार फिर शहर की तरह आने लगे हैं. शैवाल फ्लेमिंगो को बेहतरीन भोजन हैं.
This view is of Mumbai backwaters from Seawoods Complex in Nerul, Navi Mumbai. Every year a few hundred pink flamingos migrate to the backwaters … this year it is simply spectacular ! (Source-WhatsApp) pic.twitter.com/MApw0s6Oft
— Rukshmanii kumari (@KumariRukshmani) April 15, 2020
गुलाबी राजहंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन्हें देखने के बाद लोगों ने आश्चर्य जताया है. यहां तक की मछुआरों ने भी कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह से गुलाबी पक्षियों को पंजू द्वीप पर घूमते नहीं देखा है.
पर्यावरणविदों के लिए यह सही समय
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे में एक वन्यजीव अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कहीं पर भी इंसानों की मौजूदगी नहीं है. फ्लेमिंगो हमेशा झुंड में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में इलाकों में शांति की वजह से फ्लेमिंगो एक बार फिर यहां पर दिखाई देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरणविदों के लिए राजहंस के व्यवहार का अध्ययन करने का यह सही समय हो सकता है. यह उन्हें फ्लेमिंगो प्रजातियों के संरक्षण के और अधिक तरीकों को विकसित करने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें :-