ALERT! महाराष्ट्र और गुजरात में सामने आए डराने वाले आंकड़े, कोरोना के मामले में एक ही दिन में 10% की बढ़ोत्तरी – Coronavirus ALERT- 1612 cases reported in last 24 hours in the country highest in Maharashtra and Gujarat | nation – News in Hindi


देश में संक्रमितों की संख्या एक ही दिन में 10% से बढ़कर 17,325 हो गई
महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) राज्य से अत्यधिक केस आने से कोरोनो वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या एक ही दिन में 10% से अधिक बढ़कर 17,325 हो गई.
देश में इतने लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र में भी 12 और लोगों की मौतें हो गई, उसके बाद गुजरात में 10, मध्य प्रदेश में 5 और तेलंगाना में 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी. दिल्ली, राजस्थान और केरल में दो-दो मौतों हुई. पिछले 24 घंटे में 39 संक्रमितों की मौत के साथ ही कुल मौतों का 560 पर पहुंच गया.
गोवा बना देश का पहला कोरोना मुक्त राज्यइसी बीच गोवा से एक ये खुशखबरी आई कि राज्य ने सातवें और आख़िरी संक्रमित मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दे दी जिसके साथ ही वह देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य घोषित हो गया. राज्य में 3 अप्रैल के बाद से कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Covid 19:आगरा के इस नर्सिंग होम ने यूपी में फैलाई दहशत, 70 कोरोना केस आए सामने
दिल्ली में 2,003 कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में रविवार को 110 नए मामलों के साथ ही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2,003 पर पहुंच गई. जिसके चलते यहां पर लॉकडाउन को बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में कम से कम एक सप्ताह तक राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमा नहीं है.
वायरस का कहर सबसे अधिक महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का कहर सबसे अधिक है, जिसके कारण राज्य सरकार की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र के अकेले मुंबई शहर में कुल 2268 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4200 पर पहुंच गई. संक्रमण से अभी तक कुल 223 की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: 2 घंटे में मिलेगा कोरोना महामारी का बीमा क्लेम, सरकार का नया दिशा-निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 8:26 AM IST