अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने में कई साल नहीं, महज कुछ महीने लगेंगे- us finance minister Steven Mnuchin said it will not take many years to get the american economy back on track | business – News in Hindi
कोरोना के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था बदहाल
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने कहा, मुझे लगता है कि इसमें कुछ महीने ही लगेंगे. मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि इसमें कई साल लगने वाले हैं.
म्नुचिन ने कहा, हम इस वायरस को हराने वाले हैं. मैं जानता हूं कि न सिर्फ जांच में बल्कि इलाज के मोर्चे पर भी हम शानदार सफलताएं हासिल करने जा रहे हैं. हमारे पास जल्दी ही टीके होंगे. मुझे लगता है कि टीके विकसित करने में लोग लगे हुए हैं और इसमें कुछ ही समय लगेगा. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक का कहना है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: 44 लाख लोगों ने उठाया इस स्कीम का फायदा, 55 रुपये देकर पाएं 3000 रुपये की पेंशन
2.2 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरी गईबता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आयी चुनौतियों के चलते अमेरिका में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने वाले क्षेत्र जैसे यात्रा और पर्यटन बदहाल हैं. देश की 33 करोड़ की आबादी का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा घरों में कैद है. इस वायरस के संक्रमण के कारण अमेरिका में अब तक 39 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 7.5 लाख लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह कोरोना वायरस से किसी भी देश में संक्रमण तथा मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये 2 हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज पेश किया है.
ये भी पढ़ें:
आज से कामकाज के लिए सरकार ने दी ढील, इस पूरी लिस्ट में देखें कौन से काम होंगे शुरू
आपके पास नहीं है पैन कार्ड तो रुक जाएंगे ये जरूरी काम, जानिए आखिर क्यों है जरूरी डॉक्युमेंट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 8:31 AM IST