छत्तीसगढ़

कुण्डा स्थानीय ने पहुचाई जरूरत मंद लोगो तक मदद के लिए की राशन की व्यवस्था

कुण्डा स्थानीय ने पहुचाई जरूरत मंद लोगो तक मदद के लिए की राशन की व्यवस्था प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कुंडा

नोवोल कोरोना जैसे महामारी पूरे विश्व भर मे फैली हुई है। जिससे हमारा देश भी अछूता नही है। और इसी महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाकर इस मानव लड़ी को

 

 

तोड़कर नोवेल कोरोना महामारी से आम जनता की बचाव की उपाय किया गया था एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों की लॉक-डाउन लागू कर देश की जनता को इस महामारी से बचाने भारत की अवाम से मोदी जी हाथ जोड़कर घर मे रहने की अपील की थी।अचानक हुए इस लॉक-डाउन की घोषणा से मजदुरो जो रोज कमाते व रोज खाते है जीवन-यापन करने के लिए परेशानियो का सामना करना पड़ा मजदुरो का परेशानी को देखते हुए जरूरत मंद के लिए राशन लेकर पहुंचे कुन्डा के ग्राम के स्थानी जफर आजमी ( मुन्ना खान) ,अमन दिप खनूजा व सुरेश चौहान ने लॉक-डाउन की वजह से जरूरत मंद लोगो के लिए ग्राम कुन्डा के सभी (1 से 20) वार्ड के जरूरत मंद परिवारों को राशन का पैकेट पहुचने का कार्य किया गया उनके हाल-चाल पूछा व शोशल डिस्टेसिंग का पालन करने कहा व आगे क्षेत्रवाशियो को सहयोग करने की बात कही साथ ही साथ सहयोग हेतु क्षेत्रवाशियो अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग अगर मिलता है तो जरूरतमंद लोगों तक राशन आगे दिया जाएगा
ईस कार्य मे आर्थिक व राशन सामग्री के रूप में सहयोग करने के इच्छुक दानदाताऍ आगे आकर सहयोग करने की अपील की ताकि जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर जिनके पास खाने को राशन उपलब्ध नही हो उनकी सूचना नंबर पर सम्पर्क कर सहयोग करने की बात कही

जफर आज़मी (मुन्ना खान)-8085888814
अमनदीप खनूजा-8878707777
सुरेश सिंह चौहान-,8103087200

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button