देश दुनिया

पाकिस्तान के मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोप को भारत ने किया खारिज – COVID-19- India rejected allegations of discrimination of pakistan against Muslims | nation – News in Hindi

मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोप को भारत ने किया खारिज, कहा- अपना घर संभाले पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर लगाए भेदभाव के आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट की आड़ में जानबूझ कर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है.

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के उस आरोप को रविवार को सिरे से खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की आड़ में देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व की यह अजीबोगरीब टिप्पणी देश (पाकिस्तान) के आंतरिक हालात से निपटने के लचर प्रयासों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है.

दरअसल, खान ने आज ट्वीट कर भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट की आड़ में जानबूझ कर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है.

खान की टिप्पणी के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘कोविड-19 के उन्मूलन पर ध्यान देने के बजाए, वे (पाकिस्तानी नेतृत्व) अपने पड़ोसियों पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं.’ अल्पसंख्यकों के मामले में उन्हें (पाकिस्तानी नेतृत्व) यही सलाह है कि वे अपने यहां अल्पसंख्यक समुदायों की सुध लें, जिनके साथ वास्तव में भेदभाव हो रहा है.

पाकिस्तान में हैं कोरोना के इतने केस
कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हुई है. वहीं 514 नए मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन 16 मौतों के बाद प्रकोप से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 159 हो गई है. वहीं 514 नए मामलों के साथ देश भर में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 7,993 हो गई है. (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें: Covid 19:मौलाना साद की गिरफ्तारी न होने के पीछे क्राइम ब्रांच ने बताई यह वजह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 6:41 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button