Covid-19 Update: कोरोना संक्रमण से मौत पर नहीं होगा पोस्टमार्टम, इनका पालन जरूरी| Covid-19 update post mortem will not be done on death due to corona infection these must be followed | delhi-ncr – News in Hindi


कोविड-19 पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) पूरे देश में कहर बरपा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर पोस्टमार्टम नहीं होगा.
पूरे गांव को करना पड़ा क्वरंटाइन
इस तरह का एक मामला सामने आने के बाद बिहार में एक गांव को पूरी तरह क्वरंटाइन करना पड़ा. प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. ताकि इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोका जा सके. एक दैनिक अखबार से बातचीत के दौरान एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि एम्स प्रशासन ने कोरोना शव प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश जारी किया. प्रोटोकॉल के तहत जारी इन निर्देशों का पालन हो रहा है. गुप्ता का कहना है कि संक्रमण के खतरे को पूरी तरह खत्म करने के लिए मोटी थैली बैग से मृतक के शव को कवर करने के बाद ही शव को इलैक्ट्रिक या गैस शम्शान गृह में दाह संस्कार करना चाहिए.
जानिए शव प्रबंधन से जुड़े निर्देश
- मोर्चरी से शव श्मशान घाट तक ऐंबुलेंस के माध्यम से पहुंचेगा. इस दौरान पीपीई पहने ऐंबुलेंस कर्मचारी शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाएंगे. अंतिम संस्कार के बाद उस जगह और ऐंबुलेंस को सैनिटाइज किया जाएगा.
- संक्रमित के शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. इसके अलावा शव को मोर्चरी से ले जाने के बाद उस पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया जाएगा.
- अंतिम संस्कार में चार से पांच लोग होने चाहिए. साथ ही इस प्रक्रिया से परिजनों को दूर रखने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 6:53 AM IST