COVID 19 Indore Update: हर 23 मिनट में एक Corona Positive indore is facing one corona positive in every 23 minutes nodss | indore – News in Hindi
इंदौर में जहां हर 23 मिनट में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ रहा है, वहीं भोपाल इस मामले में पीछे है. राजधानी में हर दो घंटे में एक कोरोना का शिकार मिल रहा है. (सांकेतिक फोटो)
इंदौर में संक्रमण के फैलने की दर देशभर में सबसे ज्यादा है. बात की जाए मुंबई (Mumbai) और दिल्ली की तो मरीजों की संख्या जरूर इन दो जगह इंदौर से ज्यादा है लेकिन पॉजिटिव केस मिलने की दर इंदौर की सबसे तेज है.
भोपाल की रफ्तार कम
इंदौर में जहां हर 23 मिनट में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ रहा है, वहीं भोपाल इस मामले में पीछे है. राजधानी में हर दो घंटे में एक कोरोना का शिकार मिल रहा है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो 80 प्रतिशत मामले सिर्फ इंदौर और भोपाल के ही हैं. अन्य 20 फीसदी मामले बाकि बचे 26 जिलों से हैं. सप्ताह भर के आंकड़ाां को देखें तो साफ पता चलता है कि मध्य प्रदेश मे कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से अपने पैर जमा चुका है और इन्हें उखाड़ने में काफी समय लगेगा.
ऐसे सामने आया संक्रमण का गणितराजस्थान पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में सात दिन पहले तक मरीजों की संख्या 229 थी जो अब 842 को भी पार कर गई है. यह तीन गुना की बढ़त थी. वहीं शहर में मौत का आंकड़ा भी 23 से बढ़कर 47 पार कर गया. मुंबई के हालात पर नजर डाली जाए तो यहां पर 10 अप्रैल को 881 लोग संक्रमित थे जो 17 अप्रैल को बढ़कर 2120 हो गए, ये तेजी दोगुनी के करीब थी. मौत का आंकड़ा भी यहां पर 52 से बढ़कर 114 हो गया.
प्रदेश में हाल बेहाल
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1348 हो गयी है. इनमें से 102 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 69 की मौत हो गयी. एमपी में कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित शहर इंदौर में शुक्रवार 50 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसे मिलाकर इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 892 हो गयी है. शहर में अब तक कुल 71 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां मौत का आंकड़ा भी सबसे ज़्यादा है. इंदौर में अब तक कोरोना से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच कलेक्टर मनीष ने जानकारी दी है कि कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों के पिछले 15 दिन में आए सारे सैंपल्स की जांच करायी जा चुकी है.
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कि इंदौर में पिछले 15 दिन का कोरोना सैंपल का बैकलॉग क्लियर हो गया है. गुरूवार को नोएडा से प्राप्त रिपोर्ट अभी तक की अधिकतम संख्या है. अब इस संख्या में निरंतर कमी आएगी और इस स्थिति में तेज़ी से सुधार होगा. इंदौर में यलो कैटेगरी के विभिन्न अस्पताल और विभिन्न OPD में मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से कमी आयी है.
ये भी पढ़ेंः COVID-19 UPDATE : MP में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर1348 हुई, 69 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 8:48 AM IST