देश दुनिया

चलिए आज एकजुट होकर गाएं और कोरोना के असली हीरो को करें सलाम | nation – News in Hindi

चलिए आज एकजुट होकर गाएं और कोरोना के असली हीरो को करें सलाम

नेटवर्क 18 की पहल के साथ जुड़कर करिए कोरोना से लड़ने वालों को सलाम.

आज 19 अप्रैल को शाम 4 से 6 बजे तक नेटवर्क 18 के साथ जुड़कर कीजिए कोरोना के हीरोज को सलाम. संगीत से जुड़ी शानदार शाम के साथ.

कहा जाता है की संगीत इलाज का एक बेहतरीन तरीका है. संगीत दिमाग को शांत करके तनाव दूर करने में मदद करता है. हम सभी इन दिनों बेहद तनावपूर्ण समय में जी रहे हैं, खासतौर पर फ्रंटलाइन वर्कर जो हमारी सुरक्षा के लिए हर दिन जोखिम उठा रहे हैं.

यही वजह है कि असली कोरोना हीरो को सलाम करने और हमारी एकजुटता दिखाने के लिए, संगीत की दुनिया की बेहतरीन प्रतिभाओं ने म्यूजिकाथॉन (संगीत कार्यक्रम) के लिए हाथ मिलाया है, यह एक वर्चुअल कॉन्सर्ट है.

शान, कैलाश खेर, श्रेया घोशाल, सचिन जिगर, हर्षदीप कौर, शिल्पा राओ, कविता शेठ, ध्वनी भानुशाली और प्रिया सरैया जैसे संगीत के सुपरस्टार को सुनने के लिए आप भी इसमें शामिल हो जाएं.

आज 19 अप्रैल शाम 4 से 6 बजे होने वाले इस बेहतरीन वर्चुअल इवेंट को आप इनमें से किसी भी चैनल पर देख सकते हैःCNN News18, News18 India, Rajasthan, UP and Uttarakhand, Bihar/Jharkhand, Madhyapradesh/ CH) News18 Lokmat (Marathi), News18 Gujarati

इन चैनलों के अलावा हम News18, News18 Hindi और Firstpost पर ऑनलाइन इस कॉन्सर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेंगे. इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का ट्रेलर देखिए और सितारों से सजे संगीतमय आयोजन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, जिसे आप लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.

यह कार्यक्रम सॉफ्टवैक और फॉर्च्यून फ्रेश चक्की आटा के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हिकल पार्टनर जॉय ईबाइक द्वारा सह-संचालित है. हमारे म्यूज़िक पार्टनर टी-सीरीज का धन्यवाद. इस आयोजन को आप तक लेकर आए हैं हमारे रिफ्रेशमेंट पार्टनर रसना इंस्टा और एसोसिएट पार्टनर योनो एसबीआई.

(यह पार्टनर्ड पोस्ट है)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 12:27 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button