देश कोविड-19 से निपटने में ऐसे ही सफल रहा तो लॉकडाउन में छूट संभव: जावड़ेकर | Prakash Javadekar says over covid 19 coronavirus lockdown situation in india narendra modi | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/prakash-1.jpg)
![देश कोविड-19 से निपटने में ऐसे ही सफल रहा तो लॉकडाउन में छूट संभव: प्रकाश जावड़ेकर देश कोविड-19 से निपटने में ऐसे ही सफल रहा तो लॉकडाउन में छूट संभव: प्रकाश जावड़ेकर](https://images.hindi.news18.com/optimize/nyOfwvR-LNGPbt_TUCQUlocYMU4=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/prakash-1.jpg)
प्रकाश जावड़ेकर ने कोविड 19 पर की बातचीत.
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने यह भी कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं.
प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15,712 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. 2281 मरीज ठीक हो चुके हैं.
1334 new #COVID19 cases & 27 deaths have been reported in last 24 hours, taking total cases to 15712 & deaths to 507 in India. No new case reported in Mahe in Puducherry & Karnataka’s Kodagu in the last 28 days. Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/YsaMPJOnx5
— ANI (@ANI) April 19, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 20 अप्रैल से देश के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का इस दौरान सख्ती से पालन किया जाए. वैक्सीन और ड्रग की टेस्टिंग के संबंध में हाईलेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें: अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से अभी नहीं मंगा सकेंगे TV-फ्रिज, MHA की रोक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 4:02 PM IST