देश दुनिया

Reliance Jio let users to get incoming calls during lockdown till 3rd may recharge outlets reopens on 20th april | gadgets – News in Hindi

Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! लॉकडाउन तक मिलेगी कॉलिंग से जुड़ी ये खास सुविधा

Reliance Jio के ग्राहकों को लॉकडाउन तक इनकमिंग कॉल की सेवा मिलती रहेगी.

लॉकडाउन के चलते अगर आप घर से बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करा सकते हैं, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आपके लिए कई सुविधाएं पेश की हैं…

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown-2.0) जैसी मुश्किल घड़ी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर ग्राहकों का सहारा बनकर सामने आया है. रिलायंस जियो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसके ग्राहकों को इनकमिंग कॉलिंग (jio incoming calling) की सुविधा मिलती रहेगी. इससे ना सिर्फ कम कमाने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि उन ग्राहकों को भी आसानी होगी जो लॉकडाउन के चलते घर से बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करा सकते हैं. यानी कि जो उपभोक्ता रिचार्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी. MyJio और Jio.कॉम हमेशा हर जियो यूज़र को एक दूसरे से कनेक्ट रखने में मदद करता है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp ने इन यूज़र्स को दी ज़रूरी सलाह- इसलिए फौरन अपडेट कर लें अपना वॉट्सऐप) 

Digital Recharges: जियो Jio यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर Jio यूज़र अपने रिचार्ज, सेवा प्रश्नों और अनुरोधों के लिए MyJio ऐप और Jio.कॉम से जुड़े रहे. जियो.कॉम वेबसाइट 24 * 7 चालू रहेगी.

Physical Recharges: मिली जानकारी के मुताबिक ज़्यादा से ज़्यादा रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जाएंगे.Third Party Recharges: ग्राहक वॉलेट और डिजिटल पार्टनर, जैसे फोनपे, पेटिएम, GPay, अमेज़न पे, मोबीक्विक, फ्रीरिचार्ज जैसे प्लैटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

(ये भी पढ़ें- TV देखने वालों के लिए अच्छी खबर, लॉकडाउन के बीच अब घर पर बैठे मुफ्त में देखें ये 8 पॉपुलर पेड चैनल)

जियो ने बढ़ाई जियो फायबर नेटवर्क की क्षमता
कोविड-19 संकट की इस घड़ी में रिलायंस JioFiber अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्राहकों को बेहतर श्रेणी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए JioFiber लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. कंपनी ने अपनी कवरेज को बढ़ाते हुए इसे आर्थिक ​राजधानी मुंबई के प्रमुख इलाकों तक पहुंचाया है.

रिलायंस जियो ने इसको देखते हुए JioFiber नेटवर्क की मुंबई में क्षमता को बढ़ा दिया है. डेटा की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को विश्वसनीय ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दे रही है.

(डिस्क्लेमर: हिंदी न्यूज़ 18 डॉट कॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 4:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button