कोरोना वायरस: त्रिपुरा में फंसे राजस्थान के दंपति ने अपने बच्चे का नाम ‘लॉकडाउन रखा । Coronavirus Rajasthan couple caught in Tripura named their child lockdown | nation – News in Hindi
राजस्थान के दौसा से त्रिपुरा गए थे यह दंपत्ति (सांकेतिक फोटो)
बच्चे के पिता ने बताया कि वह और उनकी गर्भवती (Pregnant) पत्नी मंजू छह महीने पहले राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले से अगरतला में खिलौने, स्टील के बर्तन और प्लास्टिक उत्पाद (Plastic Products) बेचने आए थे.
संजय बाउरी ने कहा कि वह और उनकी गर्भवती (Pregnant) पत्नी मंजू छह महीने पहले राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले से अगरतला (Agartala) में खिलौने, स्टील के बर्तन और प्लास्टिक उत्पाद (Plastic Product) बेचने आए थे.
‘इसलिए रखा लॉकडाउन ताकि इस समय की परेशानियों की दिलाता रहे याद’
संजय बाउरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी पत्नी ने छह दिन पहले यहां राजकीय इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (Government Indira Gandhi Memorial Hospital) में एक बच्चे को जन्म दिया. हमने उसे ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) नाम दिया है. यह हमें इस समय की सभी परेशानियों की याद दिलाएगा.”बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से त्रिपुरा आए बाउरी दंपत्ति जैसे कई फेरीवाले फंसे
बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान से त्रिपुरा आए बाउरी दंपति जैसे कई फेरीवाले उत्तरपूर्वी राज्य में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं.
उसने कहा कि सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों ने फंसे हुए प्रवासियों के लिए पश्चिम त्रिपुरा जिले के दो स्कूलों में भोजन और आश्रय की व्यवस्था की.
बता दें कि त्रिपुरा (Tripura) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: CM चंद्रशेखर राव ने 7 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर भी रोक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 11:14 PM IST