स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों में शासन के निर्णय से खुशी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने वेतन वृद्धि का किया स्वागत
भिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के द्वारा दिऐ गये आश्वासन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की जाऐगी का स्वागत करते हुए कहा है कि केविड 19 महामारी ने विश्व स्तर पर पैरामेडिकल स्टाफ एचिकित्सकए मैदानी स्वास्थ्य अमले के महत्व को सभी देशों को बता दिया है ऐ अमला स्वास्थ्य के क्षेत्रों मे कितना महत्वपूर्ण है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा हम पीछले कई वषों से न्यूनतम वेतनमान पर सेवाएं प्रदान करने मजबूर थे। कम संसाधनों और आधी अधूरी अधोसंरचना के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारी पीडित मानवता की सेवा मे लगे रहते है बस्तर, कांकेर ओर गारियाबंध ओर आदिवासी बहुल दुर्गमय क्षेत्र हो या घनी आबादी के शहरो की झुग्गी बस्तियों सभी मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एस्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं देते है।
छत्तीसगढ़ शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कर्मचारियो की वास्त्विकता समझने वाले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन बढाने की बात का स्वास्थ्य कर्मचारी संघ स्वागत करता है इस वेतन वृद्धि मे सभी कैडरों का ध्यान रखना चाहिए किसी एक कैडर नहीं अपितु सभी कैडर के साथ न्याय होना चाहिए ओर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अवाश्यक सेवा के पदो को संविदा ओर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बजाए नियमित किया जाने की मांग व प्रतिमाह वेतन का 10: जोखिम भत्ता अनिवार्य रुप से दिया जाने की मांगण्भी संवेदनशील सरकार के समक्ष रखते हुए जल्द पूरा करने की अपील करता है।