देश दुनिया

कोरोना वायरस: तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव का आदेश, राज्य में 7 मई तक रहेगा लॉकडाउन | coronavirus Full Lockdown in Telangana Extended Till May 7 Says KCR | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव का आदेश, राज्य में 7 मई तक रहेगा लॉकडाउन

सीएम केसीआर ने 7 मई तक तेलंगाना में लॉकडाउन बढ़ाया

तेलंगाना (Telangana) में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 844 केस सामने आए हैं जिसमें से 640 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब कर 186 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमरावती. तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने पूरे राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को 7 मई तक बढ़ा दिया है. सीएम केसीआर ने ये भी घोषणा की है कि राज्य में जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसी फूड डिलीवरी सर्विसेस पर भी रोक लगा दी है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल को देश के नाम दिए संबोधन में लॉकाडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया था. राज्य में तेजी से सामने आ रहे मामलों के मद्देनजर सीएम केसीआर ने यह फैसला किया है.

तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 844 केस सामने आए हैं जिसमें से 640 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब कर 186 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 9:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button