कोरोना का प्रभाव एवं बचाव के लिए ABVP काँकेर ने शुरू किया मनोविज्ञान फ्री काउंसिलिंग

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- सबका सन्देश द्वारा प्रसारित खबर कोरोना का प्रभाव एवं बचाव के लिए ABVP काँकेर ने शुरू किया मनोविज्ञान फ्री काउंसिलिंग हेल्प लाइन नंबर का पूर्णतः खंडन करते हुए मै डॉ मनोज राव विभाग अध्यक्ष मनोविज्ञान शासकीय भानुप्रताप देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर!
इस सूचना से सहमत नहीं हूँ और न ही ABVP जैसे संगठन या किसी राजनितिक पार्टी के तहत इस तरह की सेवा देने के लिए सहमति दिया हूँ I हमारे महाविद्यालय की एक छात्रा ने फोन द्वारा विद्यार्थियों हेतु एक हेल्प लाइन शुरू करने की बात की थी उस पर हमने सहमति व्यक्त की थी I इस सूचना का हम घोर खंडन करते है I साथ ही खबर का खंडन करते हुए सहायक प्राध्यापक डॉ जय सिंह ने भी कहा कि मैं
इस सूचना से सहमत नहीं हूं। मैनें सेवार्थ विद्यार्थी के लिए कंसेंट दिया था न कि ABVP के लिए ।
हम शासकीय सेवक हैं विद्यार्थियों के लिए कार्य करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी भी संगठन विशेष के लिए कार्य करना शासकीय नियमों के खिलाफ है ।
विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे हमारा नाम किसी भी संगठन विशेष के लिए उपयोग न करें।
तथापि कोई भी संगठन या संस्था हमारे विभाग या विद्यार्थियों के द्वारा किये जाने वाले जनहित के कार्यों में सहयोग कर सकते हैं । और उक्त संगठन के द्वारा जारी की गई पोस्टर में मोबाइल नम्बर भी हम लोगो का नही है। अतः हम इस खबर का पूर्णतः खंडन करते है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100