चुनाव में बेहतर करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का महापौर ने दिया प्रशस्ति पत्र
दुर्ग! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने शुक्रवार को महापौर कक्ष में नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा सहित सफाई सुपरवाईजरों को 2018 निर्वाचन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने और कार्य को ईमानदारी से करने पर निगम की प्रशंसा हुई है इसके लिए उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किये तथा उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाया है। उन्होंने कहा इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हमने अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करने की सोच बनाया था। 26 जनवरी को उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्वाचन में कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था जो अधिकारी कर्मचारी बच गये थे उन्हें आज प्रशस्ति पत्र दिया गया। आज स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, के अलावा सफाई सुपरवाईजर लव रगड़े, शरद गुप्ता, अशोक होरीलाल, किरण गोईर, ककिल नायक, आनंद करोसिया, संजय करोसिया, धमरचंद सोनी, बी0एल0 मालकोण्डया, आशीष साहू, मनोहर शेन्द्रे, मुक्तेश कान्हे, सहित 64 अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस मौके पर आज स्वास्थ्य प्रभारी चंद्रशेखर चंद्राकर, महापौर परिषद सदस्य शिवेन्द्र परिहार, कविता तांडी, पार्षद अल्का बाघमार, सविता साहू, दर्शन किंगरानी, पूर्व सभापति देवनारायण तांडी, तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।