छत्तीसगढ़

वनोपज खरीदी का कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ने किया निरीक्षण

वनोपज खरीदी का कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ने किया निरीक्षण
कांकेर जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डलाधिकारी आर.सी. मेश्राम ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही वनोपज खरीदी कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा वनोपज का विक्रय कर रहें ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें महिला स्व-सहायता समूहों के पास ही वनोपज को बेचने की समझाईश देते हुए कहा कि तेंदुपत्ता बोनस की भांति ही विक्रय किये गये वनोपज का भविष्य में उन्हें बोनस भी मिल सकता है।

 

जिले के कलेक्टर चौहान और पुलिस अधीक्षक अहीरे ने पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डाधिकारी आर.सी. मेश्राम के साथ कापसी रेंज के आड़ाफर्शी समिति अंतर्गत ग्राम मरोड़ा में मॉ लक्ष्मी स्व-सहायता समूह द्वारा वनोपज की खरीदी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्व-सहायता समूह द्वारा महुआ एवं ईमली की खरीदी की जा रही थी। कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ने यहॉ ग्रामीणों से बातचीत कर महिला स्व-सहायता समूह को ही वनोपज बेचने की समझाईश देते हुए कहा कि विक्रय किये गये वनोपज में लाभांश की राशि बोनस के रूप में प्राप्त होगा। उन्होंने वनोपज खरीदी कार्य का दीवार लेखन कराने के निर्देश भी वन विभाग के अधिकारियों को दिये, मौके पर उपस्थित उप प्रबंधक संचालक अशोक कुमार दानी एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी बी.के. तिवारी ने बताया कि कापसी रेंज में अब तक हर्रा, बेहड़ा, चरोटा, महुआ, कुसमी लाख, भेलवा, काजू बीज इत्यादि प्रजाति के 326 क्विंटल वनोपज की खरीदी की जा चुकी है तथा 05 लाख 49 हजार रूपये का भुगतान किया गया हैं। कलेक्टर, एसपी ने ग्राम मरोड़ा में वनोपज खरीदी का निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम बड़गावं में भी वनोपज खरीदी कार्य का निरीक्षण किया, यहॉ पर शीतला स्व-सहायता समूह के सदस्य महिलाओं द्वारा महुआ एवं ईमली की खरीदी की जा रही थी, निरीक्षण के समय उनके द्वारा 01 क्विंटल 59 किलोग्राम महुआ, 13 किलोग्राम फुल ईमली और 23 किलोग्राम बीज सहित ईमली की खरीदी की जा चुकी थी। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र जायसवाल, एस.डी.एम.पखांजूर निशा नेताम, डी.एस.पी.अमृत कुजूर, तहसीलदार शेखर मिश्रा भी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button