देश दुनिया

गाजियाबाद में आए कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले, जिले में 33 पहुंचा आंकड़ा | 3 new cases of coronavirus in ghaziabad total cases toll to 33 covid 19 lockdown | lucknow – News in Hindi

गाजियाबाद में आए कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले, जिले में 33 पहुंचा आंकड़ा

राजधानी भोपाल में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 6 की मौत हो गई है.

गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 33 में से 10 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्‍या 23 है.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोविड 19 मामलों की संख्‍या 33 हो गई है. जानकारी के मुताबिक जिले में 33 में से 10 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्‍या 23 है.

2 डॉक्‍टर भी संक्रमित
बता दें इससे पहले गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में शुक्रवार को एक और डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता के अनुसार वैशाली मैक्स में एक और डॉक्टर संक्रमित पाया गया है, जो इस हफ्ते की शुरुआत में संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर का सहयोगी है. उन्होंने बताया कि दोनों ही डॉक्टरों का इलाज नयी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

यूपी में 959 सक्रिय मामलेउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से तीन और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना के 959 मामले सक्रिय हैं.

 

17 लोगों की गई जान
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार तक मौतों का आंकड़ा 14 था. इनमें 108 रोगी ठीक हो चुके हैं और 49 अन्य लोग बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. 1050 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 10234 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: UP लौटे 5 लाख कामगारों को रोजगार देने के लिए CM योगी ने बनाई समिति

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 6:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button