कोरोना वायरस: देश के 6 शहरों से 27 अप्रैल तक निकाले जाएंगे 4000 और ब्रिटिश नागरिक । four thousand More Brits to Be Flown Out of India From Six Cities By April 27 | britain – News in Hindi
ब्रिटेन 27 अप्रैल तक भारत में फंसे अपने 4 हजार नागरिकों को निकालेगा (सांकेतिक तस्वीर, Reuters)
बेंगलुरु (Bengaluru) से जाने वाली पहली फ्लाइट (Flights) सोमवार को जाएगी, जिसके बाद एक अन्य फ्लाइट 23 अप्रैल को जाएगी, जिसके जरिए कर्नाटक और गुजरात (Gujarat) में फंसे विदेशियों को निकाला जाएगा.
ब्रिटेन के कार्यवाहक राजदूत जन थॉम्पसन ने कहा, “करीब 4000 और ब्रिटिश नागरिकों (British Citizens) को इस हफ्ते भारत के 6 शहरों से निकालकर लंदन (London) ले जाया जाएगा. चूंकि ये लोग 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए थे.”
पूरे दक्षिण एशिया में फंसे 7 हजार नागरिकों को ब्रिटेन ले जाया जाएगा वापस
बेंगलुरु से जाने वाली पहली फ्लाइट सोमवार को जाएगी, जिसके बाद एक अन्य फ्लाइट 23 अप्रैल को जाएगी, जिसके जरिए कर्नाटक (Karnataka) और गुजरात में फंसे विदेशियों को निकाला जाएगा.दक्षिण एशिया (South Asia) में लॉकडाउन के चलते फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा अगले सप्ताह 31 और चार्टर विमान संचालित करने की घोषणा किये जाने के तहत भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 ब्रिटिश नागरिक स्वदेश लौटेंगे.
भारत के लिए 17, पाक के लिए 10 और बांग्लादेश के लिए होंगीं 4 उड़ानें
ये उड़ानें 20-27 अप्रैल के बीच परिचालित होंगे. उनमें भारत के लिए 17, पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 10 और बांग्लादेश के लिए चार उड़ानें शामिल होंगी.
विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (Foreign and Commonwealth Office) ने बताया कि अगले सप्ताह के लिए इस क्षेत्र से 31 और चार्टर उड़ानों की घोषणा किये जाने के बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 और लोग स्वदेश लौट पायेंगे.
ब्रिटिश विदेश मंत्री का दावा 10 लाख से अधिक लोगों की स्वदेश लौटने में की मदद
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब ने कहा, ‘‘एयरलाइनों के साथ अपने विशेष चार्टर समझौते से हम और हजारों लोगों को ले आ पायेंगे. अब मैं भारत, पाकिस्तान (Pakistan), और बांग्लादेश (Bangladesh) से 31 और उड़ानों की घोषणा कर सकता हूं ताकि 7000 और ब्रिटिश नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौट आएं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम ब्रिटिश यात्रियों को वापस लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. वुहान (Wuhan) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) शुरू होने के बाद से हमने दस लाख से अधिक लोगों को स्वदेश लौटने में मदद की है.’’ (भाषा के इनपुट सहित)
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- MHA की प्रवासी मजदूरों के लिए गाइडलाइंस, दूसरे राज्य में जाने पाबंदी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ब्रिटेन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 6:28 PM IST