लॉकडाउन 2.0: इन कर्मचारियों को बिना वेतन ही छुट्टी पर भेजेगी स्पाइसजेट – SpiceJet to send its employees on leave without payment to its employees on rotational basis | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/SpiceJet.jpg)
![लॉकडाउन 2.0: इन कर्मचारियों को बिना वेतन ही छुट्टी पर भेजेगी स्पाइसजेट लॉकडाउन 2.0: इन कर्मचारियों को बिना वेतन ही छुट्टी पर भेजेगी स्पाइसजेट](https://images.hindi.news18.com/optimize/Gju9dwd97qetExYG3x62d_g9gk0=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/SpiceJet.jpg)
स्पाइसजेट प्राइवेट सेक्टर की विमान कंपनी है.
लॉकडाउन की वजह से विमान कंपनियों का परिचालन पूरी तरह से ठप पड़ा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर की विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) अपने कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन ही छुट्टी पर भेजने जा रही है.
न्यूज एजेंसी ने सूत्रें के हवाले से बताया कि यह सुविधा 3 महीनों के लिए ही होगी. वहीं, स्पाइसजेट कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी उनके ड्यूटी पर वापस आने के बाद ही जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन पार्ट 2: कल से पूरे देश में शुरू होंगे ये कामकाज, देखें पूरी लिस्ट
SpiceJet likely to pay April salary to staff based on number of days they were on duty: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2020
इसके पहले भी लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान इस विमान कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 25 मार्च से 31 मार्च के लिए leave without pay पर भेजा था, यानी इस दौरान कर्मचारियों की नौकरी तो नहीं गई लेकिन उन्हें कंपनी ने इस दौरान कोई पेमेंट नहीं दिया.
लॉकडाउन से कंपनियों के रेवेन्यू पर असर
स्पाइसजेट के अलावा अन्य कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए leave without pay का ऐलान किया था. दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के बीच विमान सेवाएं भी पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में कंपनियों की रेवेन्यू पर इसका खासा असर पड़ रहा है. यही कारण है कि प्राइवेट विमान कंपनियों को कॉस्ट कटिंग का सहारा लेना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर! बदल गया पैसे निकालने से जुड़ा नियम
लॉकडाउन के बाद इस दिन से सेवाएं शुरू करेगी एअर इंडिया
शनिवार को सरकारी विमान कंपनिया एअर इंडिया ने जानकारी दी थी कि लॉकडाउन के बाद 4 मई से वह घरेलू रूटों के लिए टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर देगी. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय रूटों के लिए टिकटों की बुकिंग 1 जून से शुरू की जाएगी. प्राइवेट सेक्टर की किफायती विमान कंपनी इंडिगो ने भी लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद सेवाएं शुरू करने के बारे में जानकारी दे दी है.
यह भी पढ़ें: बैंक या शेयर में नहीं बल्कि ऐसे करें बचत, पूरा हो जाएगा करोड़पति बनने का सपना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 5:18 PM IST