| live updates health ministry MHA ICMR on covid 19 coronavirus lockdown india | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15,712 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1384 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. 2281 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 20 अप्रैल से देश के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का इस दौरान सख्ती से पालन किया जाए.
आईसीएमआर की ओर से जानकारी दी गई कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,86,791 जांच की गई है. शनिवार को 37,173 जांच की गईं. इनमें से 29,287 जांच आईसीएमआर की लैब में की गईं. 7,886 जांच प्राइवेट लैब में की गईं.
We have done 3,86,791 tests so far. Yesterday 37,173 tests were done, out of these 29,287 tests were done in labs of ICMR network. 7,886 tested in private sector labs: Dr Raman R Ganga-khedkar, ICMR #Coronavirus pic.twitter.com/5qM9u03s1r
— ANI (@ANI) April 19, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए अब तक 755 अस्पताल बनाए गए हैं. साथ ही 1,389 स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए गए हैं.
There are 755 dedicated hospitals and 1389 dedicated health care centers in the country, this takes the total dedicated facilities – where severe or critical patients can be treated – to 2144: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry #Coronavirus pic.twitter.com/Dcd0qw54RZ
— ANI (@ANI) April 19, 2020
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों के कोरोना संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण काफी संतोषजनक है. इन आंकड़ों में दिनोंदिन सुधार हो रहा है.
The doubling rate of patients in the last 14 days was 6.2 days. When it was calculated for the last 7 days it turned out to be 7.2 days. It has turned out to be 9.7 days for the past 3 days. It is a good indication: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/8YD2bWnU39
— ANI (@ANI) April 19, 2020
उन्होंने जानकारी दी थी कि देश में पिछले कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों के दोगुने होने की दर पिछले 14 में 6.2 दिन है. पिछले 7 दिनों में यह दर 7.2 दिन है. पिछले 3 दिनों में यह दर 9.7 दिन है. यह एक बेहद अच्छा संकेत है.
यह भी पढ़ें: Lockdown: दिल्ली में कल से राहत नहीं, CM ने बताया कब से मिल सकती है ढील