कोदवा व आस-पास क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
*कोदवा व आस-पास क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा:– कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले व बेरला ब्लाक के समीपस्थ कोदवा सहित आस-पास क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। कार्य की सुरुवात किसान नेता योगेश तिवारी ने रविवार को कोदवा सहित आस-पास क्षेत्रों के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मोहल्ले मे मशीन द्वारा सैनिटाइज किया गया।
किसान नेता ने कहा कि इसके साथ ही 1000 लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरण किया जा रहा है। जल्द ही पूरे पंचायत में ब्लीचिग पाउडर के घोल का भी छिड़काव कराया जायेगा।
तिवारी ने सभी पंचायत वासियों से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन में पूरी तरह आप लोग अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकलें। तभी हम लोग सुरक्षित रह सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और साबुन, हैंडवाश से हाथों को धोते रहें या सैनेटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100