Coronavirus: गुजरात में सामने आये 228 नए केस, 5 लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या हुई 58 – Coronavirus- 228 new cases reported in Gujarat total 58 died in the state | nation – News in Hindi


राज्य में 5 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 58 पर पहुंच गई
गुजरात (Gujarat) में (COVID-19) के 228 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 पर पहुंच गई.
मरने वालों को कई शिकायत
उन्होंने बताया पांच मृतकों में से चार मधुमेह, किडनी रोग और हाई ब्लेड प्रेशर से भी पीड़ित थे. मृतकों में अहमदाबाद की 43 साल की महिला को डाइबिटीज की समस्या भी थी, 78 साल का व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित था और 57 साल के व्यक्ति को हाई ब्लेड प्रेशर था. हालांकि अहमदाबाद की जिस 66 साल की जिस महिला की मौत हुई है उन्हें और कोई रोग नहीं था. सूरत में कोविड-19 से जिस 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है वह भी हाई ब्लेड प्रेशर से पीड़ित थीं.
228 new #COVID19 positive cases and 5 more deaths reported since last evening in Gujarat. Total number of positive cases in the state rises to 1604, total death toll 58: Gujarat Health Department
— ANI (@ANI) April 19, 2020
140 नए मामले अहमदाबाद से
कुल नए मामलों में से 140 मामले अहमदाबाद के हैं और जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 हो गई. इसके अलावा सूरत में 67 नए मामले, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो मामले, बोटाड, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं.
9 लोगों की हालत गंभीर
गुजरात में कुल 1,443 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. इनमें से नौ मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि अन्य मरीजों की हालत स्थिर है. जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 28,212 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के केसों में आई कमी, राज्य को बीमारी के खात्मे की उम्मीद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 1:35 PM IST