does coronavirus spread from AC at home claiming viral messages know pib fact check about window and central AC | accessories – News in Hindi
दावा किया जा रहा है कि AC से कोरोना वायरस फैलता है.
अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि क्या सच में AC से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं तो PIB के किए गए फैक्ट चेक से इस दावे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है…
PIB के किए गए फैक्ट चेक से इस दावे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. PIB के ऑफिशियल फैक्ट चेक अकाउंट में लिखा है,
‘दावा: गर्मी में ठंडक के लिए AC इस्तेमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कोरोना वायरस फैलता है.
फैक्ट: ये थोड़ा उलझा हुआ है. Window AC इस्तेमाल करना ठीक है, लेकिन सेंट्रल AC नहीं.’(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! इन ऑफर्स के साथ Flipkart ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल, 20 अप्रैल से होगी डिलीवरी)
As the mercury soars, here’s one more #PIBFactcheck
Claim : ACs should not be used to cool off in the heat, as they spread #Covid_19
Fact : It’s a little complicated. Window ACs are ok, but not central air-conditioning. Let’s listen to this segment from @DDNewslive ? pic.twitter.com/UkbZsJ4pIs
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 17, 2020
इसके साथ PIB ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिस सेगमेंट में इस दावे को लेकर सच्चाई बताई गई है. वीडियो में डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया गया है, घर में Window AC चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हॉस्पिटल जैसी बड़ी जगहों पर सेंट्रलाइज़्ड AC चलाने से दिक्कत हो सकती है, जहां कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति मौजूद हो.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
क्या गर्मी से खत्म हो जाता है कोरोना का खतरा?
इसके अलावा एक और जो दावा किया जा रहा है वह ये कि ज़्यादा गर्मी पड़ने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाएगा. तो इसपर डॉक्टर ने बताया कि जहां तक बात की जा रही है कि गर्मी से कोरोना वायरस खत्म होने की, तो इसे लेकर फिलहाल कोई स्टडी सामने नहीं आई है.
भारत में रविवार सुबह जारी आंकडों के मुताबिक, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 507 हो गई है, जबकि 12,969 केस एक्टिव हैं.
(ये भी पढ़ें-Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! लॉकडाउन तक मिलेगी कॉलिंग से जुड़ी ये खास सुविधा)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए एसेसरीज़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 11:13 AM IST