देश दुनिया

AIIMS director Randeep Guleria on Covid19 said a lot of depends on the next five-seven days | Covid-19 पर AIIMS डायरेक्टर ने कहा- अगले पांच-सात दिनों पर बहुत कुछ डिपेंड | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस से लड़ाई पर AIIMS के डायरेक्टर ने कहा- अगले पांच-सात दिन बहुत अहम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया का Covid19 पर कहना है अगले 5-7 दिनों में हम अगर मौजूदा स्थिति को बनाए रखने में सफल होते हैं तो यह अच्छा होगा.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया का Covid19 पर कहना है अगले 5-7 दिनों में हम अगर मौजूदा स्थिति को बनाए रखने में सफल होते हैं तो यह अच्छा होगा.

नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि रेमडेसिवर दवा (remdesivir) की कई टेस्टिंग चल रही है ताकि यह पता चल सके कि इसका इस्तेमाल Covid-19 के इलाज में किया जा सकता है या नहीं. बता दें कि देश में कोरोना के करीब 15 हजार से ज्यादा मामले आने के बीच वायरस की दवा भी खोजी जा रही है. बीते दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी थी कि एंटी वायरल दवा रेमडेसिवर (Remdesivir) कोरोना के इलाज में कारगार साबित हो सकता है. इस पर जब एम्स के निदेशक डॉक्चर गुलेरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर टेस्टिंग चल रही है.

वहीं प्लाज्मा थेरेपी पर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग इबोला सहित कई बीमारियों के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि असल बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति COVID-19 के संक्रमण का शिकार होने के बाद इससे उबरता है तो वह अपने शरीर के एंटीबॉडी से रिकवर करता है जो वायरस से लड़ने में सक्षम हैं. इसका मतलब है कि एंटीबॉडी उसके खून में हैं. एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, तो हम प्लाज्मा निकाल कर और फिर उसे रोगी को देंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर यह सिलसिला जारी रहता है, अगर स्थिति ऐसी ही रहती है तो धीरे-धीरे मामलों की संख्या घट जाएगी.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अभी भी कुछ हॉटस्पॉट हो सकते हैं… बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि अगले पांच से सात दिनों में स्थिति कैसी होगी.’ एम्स के निदेशक ने कहा ‘पिछले कुछ दिनों में यह बात सामने आई है कि हम कोरोना के मामलों की संख्या में स्थिर हैं, यदि हम अगले पांच दिनों तक इसे बनाए रखने में सक्षम हैं, तो मुझे यह कहने में विश्वास होगा कि हमने मामलों पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता पाई है.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 12:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button