देश दुनिया

कोरोना वायरस: देश के 9 राज्यों के 15 जिलों में है कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज़-15 districts across 9 states report over 50 percent coronavirus cases | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: देश के 9 राज्यों के 15 जिलों में है कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज़

लगातार बढ़ रही है मरीजों की तादाद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों के आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगभग एक तिहाई कोरोना के मरीज पांच जिले- मुंबई, इंदौर, जयपुर, पुणे और अहमदाबाद में हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. जबकि इस खतरनाक वायरस से 13 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने अपने चपेट में भारत के 56 फीसदी जिलों को ले लिया है. लेकिन खास बात ये है कि इसमें से देश के 9 राज्यों के 15 जिलों में कोरोना के 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हैं. सोमवार से लॉकडाउन के दौरान देश के कुछ क्षेत्रों में छूट मिलने वाली है ऐसे में ये डेटे काम आ सकते हैं.

मुंबई सबसे आगे
देश के 406 जिलों से अब तक कोरोना के मरीज मिले हैं. लेकिन खास बात ये है कि 50 फीसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ 15 जिलों से हैं. मुंबई में कोरोना के दो हज़ार से ज्यादा मरीज है. ऐसे में कहा जा सकता है कि देश के 17 फीसदी से ज्यादा मरीज यहीं है. इसके बाद इंदौर की बारी आती है. यहां 700 से ज्यादा कोरोना के मरीज़ हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में करीब 500 मरीज हैं. अहमदाबाद में 400 से ज्यादा मरीज़ हैं. पुणे में भी ये आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है.

खास है ये पैटर्नआंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगभग एक तिहाई कोरोना के मरीज पांच जिले- मुंबई, इंदौर, जयपुर, पुणे और अहमदाबाद में हैं. कुछ इसी तरह का पैटर्न दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिला है. उदाहरण के लिए, अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में सभी मामलों में 33% और अकेले न्यूयॉर्क शहर में 19% मरीज हैं. इसी तरह चीन के 81 फीसदी मरीज हुबेई प्रांत से थे.

4 हज़ार से ज्यादा केस तबलीगी जमात से जुड़े
तबलीगी जमात के 1080 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें किसी खास जिले की कैटगरी में नहीं रखा गया है. दरअसल ये सब मरकज में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे और यही पर इन्हें क्वारंटीन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि देश भर के 4291 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज के चलते देश भर में करीब 40 हज़ार लोगों को क्वारंटीन किया गया.

https://www.youtube.com/watch?v=Wo3dMkcaJa4

ये भी पढ़ें:
देश में 15707 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें क्या है आपके राज्य का हाल

वैज्ञानिक क्यों मान रहे हैं कि दोबारा लौटेगा कोरोना वायरस?

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 10:32 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button