ट्रंप ने चीन को दी धमकी, कहा- अगर कोरोना के लिए हुआ जिम्मेदार तो भुगतने पड़ेंगे नतीजे – Donald Trump said- If China becomes responsible for Coronavirus then the consequences will be suffered | america – News in Hindi
ट्रंप ने कहा, चीन में मरने वालों के आंकड़े सच्चाई से कोसों दूर हैं
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अगर चीन (China) जानबूझकर कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया तो इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे.
उन्होंने शनिवार को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, अगर वे जानबूझकर इसे फैलाने के जिम्मेदार पाए गए तो इसके परिणाम भुगतने होंगे. आप इसके बारे में बात कर हैं, आप जानते हैं, संभवत: 1917 के बाद किसी ने इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मरते हुए नहीं देखा.
ट्रंप से जब यह सवाल पूछा गया क्या आप चीन से नाराज हैं, तो जवाब हां में था. ट्रंप ने कहा, ‘कोविड-19 के दुनियाभर में फैलने से पहले तक चीन के साथ उसके संबंध बहुत अच्छे थे. लेकिन फिर अचानक इसके बारे में सुना. इससे काफी फर्क आ गया है. यह सवाल खैर जवाब हां में है.
चीन ने जानबूझकर की गलतीराष्ट्रपति ने कहा कि एक गलती जो काबू से बाहर हो गई या जानबूझकर कुछ किए जाने में काफी अंतर होता है. किसी भी स्थिति में उन्हें हमें बताना चाहिए था. मुझे लगता है कि वे जानते थे कि कुछ खराब है और मुझे लगता है कि वे शर्मिंदा भी हैं. ट्रंप ने दावा किया कि चीन पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन कर रहा था जो राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना: स्कॉटलैंड के केयर होम में 20 की मौत, अनदेखी के चलते 7500 मौतें हुईं
ट्रंप ने सभी देश के हाल पर जताई चिंता
ट्रंप ने कहा, कोरोना वायरस संकट ने हर किसी को नुकसान पहुंचाया है. हमारी अभी तक दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. चीन आसपास तक भी नहीं था हमारे. ईरान अब पहले के मुकाबले काफी अलग देश है. पहले वह पूरे पश्चिम एशिया पर अपना अधिकार जमाने जा रहा था और अब वे सिर्फ जीना चाहता है.
ट्रंप ने इस संक्रामक रोग के कारण चीन में मरने वाले लोगों की आधिकारिक संख्या को लेकर भी संदेह जताते हुए दावा किया कि वहां मरने वाले लोगों की संख्या अमेरिका से कहीं अधिक है. हम पहले स्थान पर नहीं है, चीन पहले स्थान पर है. मृतकों की संख्या के लिहाज से वे हमसे कहीं आगे हैं. हम उनके आसपास भी नहीं हैं.
ट्रंप ने किया दावा चीन में मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा
ट्रंप ने कहा कि जब उच्च विकसित स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों वाले देशों ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या इतनी अधिक थी तो चीन में यह महज 0.33 प्रतिशत थी. वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हैं. उन्होंने चीन के मृतकों के आंकड़े को सच्चाई से कोसों दूर बताया. (भाषा इनपुट)
ये भी पढ़ें: वर्जीनिया का बाल सुधार गृह बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 25 बच्चे हुए संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 10:21 AM IST