9.3 सेकेंड में 100Km की स्पीड छू लेती है लैंड रोवर की नई इवोक, जानें फीचर्स- RANGE ROVER EVOQUE ROAD TEST REVIEW | auto – News in Hindi
जानिए पहले से ज्यादा क्या है इसमें बेहतर
नई इवोक में 2 लीटर का इंजन है जो 178bhp पावर जेनरेट करता है और ये इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे काम करता है. कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं और इसकी कीमत 55 लाख से 60 लाख रुपए के बीच है.
डिजाइन की बात करें तो नई इवोक को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसी प्लेटफॉर्म पर नई डिस्कवरी स्पोर्ट (New Discovery Sport) भी बनी है जो 13 फरवरी 2020 को लॉन्च हो चुकी है. नई इवोक SUV कम कूपा ज्यादा लगती है. लेकिन इसका डिजाइन लैंग्वेज को वेलार से लिया गया है. स्लीम हेडलैंप, नया ग्रिल जो हेक्सागनल डिजाइन में है. जबकि पहले यहां पर ब्लैक ग्रिल हुआ करता था. लोवर बंपर का शेप भी नया है और कर्टन का डिजाइन भी नया है. इसके डोर हैंडल वेलार की तरह फ्लश डिप्लॉयबल दिया गया है.
रियर का डिजाइन भी पूरी तरह से नया है. स्लीम रैप आराउंड रेल लाइट दिए गए हैं. लोवर बंपर भी का शेप भी नया है और एग्जॉस्ट का डिजाइन काफी सुंदर है. इसका बूट स्पेस पहले से थोड़ा ज्यादा हो गया है. अब इसमें आपको 491 लीटर बूट स्पेस मिलता है जबकि पहले 455 लीटर बूट स्पेस मिलता था और सेकेंड रो सीट को फोल्ड कर दें तो ये 1,383 लीटर बूट स्पेस हो जाता है.
ये भी पढ़ें: भारत में बनी ये बाइक और स्कूटर एक बार चार्ज में चलेगी 145 Km! सिर्फ 12 मिनट में होगी चार्जटेक्नोलॉजी में बदलाव
नई इवोका का इंटीरियर पूरी तरह से नया है और इसे पहले के मुकाबले और सिंपल बनाया गाय है. नया डैशबोर्ड, नया सेंट्रल कंसोल पैनल और नया स्टीयरिंग व्हील. और यहीं पर नई टेक्नोलॉजी का पता चलता है जो कंपनी ने इस्तेमाल किए हैं. सेंट्रोल कंसोल को तीन भाग में बांटा गया है. पहला इंफोटेनमेंट दूसरा क्लाइमेट कंट्रोल और तीसरा गियर लीवर.
इवोक के एस मॉडल में 10 इंच का टचप्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जिसे आप एप्पल और एंड्रॉयड फोन को ब्लूटूथ के सहारे कनेक्ट भी कर सकते हैं. जबकि टॉप वेरिएंट में टच प्रो डूओ दिया गया है. निचले स्क्रिन में एसी के कंट्रोल और ऑफरोड मोड के बटन दिया गया हैं. राइट साइड के एसी कंट्रोल में ही ऑफरोड कंट्रोल भी दिया गया है.
इसका स्टियरिंग व्हील नया है. और इसमें टच बटन दिया गए हैं. लेफ्टे साइड में ऑडियो और मैन्यू है जबकि राइट साइड में स्पीड लिमिटर और क्रूज कंट्रोल दिया गाय है. टेकोमीटर एनोलॉग स्टाइल में हैं और इसके बीच में 5 इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है. जबकि टॉप वेरिएंट मेंल 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जिसे आप आपने सहूलियत के लिहाज से सेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बड़ा मौका! आपका ये फेवरेट स्कूटर हुआ 40 हजार रुपये तक सस्ता
कैपेबिलिट
बेहतर ऑफरोड कैपेबिलिटी के लिए इसमें टेरेन रिस्पॉन्स 2 दिया गया है. जो रोड के कंडिशन और सरफेस के अनुसार ऑटोमैटिकली मोड सेलेक्ट कर लेता है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, EMERGENCY BREAK ASSIST, TRACTION CONTROL, STABILITY CONTROL, HILL ASCENT और DESCENT जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. ये कार मर्सिडीज की GLC, BMW X3, AUDI Q5 जैसे गाड़ियों को टक्कर देती है.
इंजन
नई इवोक में 2 लीटर का इंजन है जो 178bhp पावर जेनरेट करता है और ये इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे काम करता है. SUV होने के बावजुद भी ये 9.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड छू लेती है और इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर है. कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं और इसकी कीमत 55 लाख से 60 लाख रुपए के बीच है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 9:01 AM IST