देश दुनिया

मुंबई के पास वसई में 8 दिन का नवजात कोरोना से हुआ संक्रमित, मां में नहीं है संक्रमण | maharashtra – News in Hindi

मुंबई के पास वसई में 8 दिन का नवजात कोरोना से हुआ संक्रमित, मां में नहीं है संक्रमण

8 दिन का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित

मुंबई (Mumbai) के पास वसई में 8 दिन का नवजात कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया, जबकि उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र में महज आठ दिन के नवजात शिशु के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि नवजात शिशु की मां संक्रमित नहीं हैं. स्थानीय निकाय के डॉक्टर किशोर गवास ने बताया कि नगर निगम के जुचान्द्रा स्वास्थ्य केन्द्र में शिशु की जांच की गई. उन्होंने बताया, शिशु की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शिशु की जांच जन्म के कुछ दिन बाद तय प्रक्रिया के तहत की गई.

कई जगह नहीं COVID-19 के लिए अस्पताल
पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ. अजय सांखे का कहना है कि मीरा भयंदर में # COVID-19 के लिए कोई विशेष अस्पताल नहीं था इसलिए जिला प्रशासन और डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में ही कोरोना रोगियों के लिए सुविधाओं का इंतजाम करने का सोचा. उन्होंने कहा कि हमने 13-14 दिनों के भीतर 20 आईसीयू बेड स्थापित किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इस तरह से अभी तक राज्य में 201 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 331 लोग अपने घर लौट चुके हैं. अभी तक 61,740 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण के 3,320 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,085 मामले मुंबई के हैं. वहीं कुल 201 मौतों में से 122 लोगों की मौत अकेले मुंबई शहर में हुई है.

राज्य में 20 अप्रैल से इन चीजों में मिलेगी छूट
महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जारी की गई लिस्ट में नॉन-हॉटस्पॉट इलाकों में कुछ गतिविधियों को शुरू करने के लिए कहा है. जिसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं, सभी कृषि और बागवानी से जुड़ी गतिविधियां, नारियल, काजू और मसाला आदि की खेती, पशुपालन फार्मों को चालू किया जाना, बैंक शाखाओं, एटीएम और ई-कॉमर्स कंपनियों आदि को खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना के 184 नए मामले, धारावी में 16 नए केस के बाद कुल संख्‍या 117

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 8:28 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button