देश दुनिया

यूरोप में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के पार, दस लाख से ज्यादा संक्रमित – Number of people killed by coronavirus in Europe crosses 1 lakh | rest-of-world – News in Hindi

यूरोप में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के पार, दस लाख से ज्यादा संक्रमित

यूरोप में संक्रमितों की संख्या 10 लाख से ज्यादा (Photo-AP)

पूरी दुनिया में यूरोप (Europe) बुरी तरह से कोरोना (Coronavirus) की चपेट में है यहां संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है.

पेरिस. यूरोप (Europe) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई. अगर देखा जाए तो यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है. कोविड-19 (COVID-19) से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी ने इस बात का दावा किया गया है. पूरी दुनिया में यूरोप बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है यहां संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं. वहां पिछले 14 घंटे में 285 मौतें दर्ज की गई हैं. पिछले हफ्ते की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा मौतें हुई हैं.

5 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ्य
अमेरिका में अब तक कुल 38200 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ईरान में मौत का आंकड़ा 5 हज़ार को पार कर गया. अमेरिका, ब्रिटेन और स्पेन में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. दुनिया भर के अस्पतालों में 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 56 हज़ार से ज्यादा की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एक पॉज़िटिव खबर ये भी है कि कोरोनावायरस से दुनिया में 5 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं.ये भी पढ़ें: वर्जीनिया का बाल सुधार गृह बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 25 बच्चे हुए संक्रमित

ब्रिटेन में मामलों आई कमी
सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना से गंभीर रूप से बीमार लोगों की तादाद में कमी आई है. ब्रिटेन में NHS इंग्लैंड के नेशनल मेडिकल डायरेक्टर स्टीफेन पॉविस ने कहा कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर में स्थिरता दिखाई दे रही है और ऐसे मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है जिन्हें अस्पताल में कोविड19 की वजह से इमरजेंसी की जरूरत पड़ी हो. पॉविस ने अस्पतालों में कोविड 19 के मरीजों में कमी देखी जाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना: स्कॉटलैंड के केयर होम में 20 की मौत, अनदेखी के चलते 7500 मौतें हुईं

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 7:40 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button