शासन के त्वरित फैसलों का पूरा देश कर रहा सराहना, लॉकडाउन 2 का सभी अधिकारी सख्ती से कराएं अनुपालन- मोहन मरकाम

सबका संदेश/कोण्डागांव । कोर कमेटी की बैठक विधायक मोहन मरकाम एवं कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने सर्वप्रथम सम्पूर्ण आपदाकाल मे साहस और संवेदनशीलता के साथ जिले में कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि आज छत्तीसगढ़ कोरोना के विरुद्ध एक जंग पर है और इस ना दिखने वाले दुश्मन से आज जो हम जंग जीत रहे हैं इसके पीछे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व का विशेष योगदान है। समय रहते प्रदेश सरकार ने इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की चाहे वह लॉकडाउन का पालन हो या फिर जरूरतमंदों तक राशन उपलब्ध कराना सभी कार्यों को संवेदनशीलता से पूरा किया गया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में 23 जिले आज ग्रीन जोन में रखे गए हैं। आज कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई की सराहना भारतीय रिजर्व बैंक से लेकर पूरा देश कर रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण में है हमे निश्चिंत होकर नहीं बैठना है बल्कि लॉकडाउन के द्वितीय चरण का पूरी मुस्तैदी से पालन करना है। यदि हम मुस्तैदी से इसका पालन करते हैं तो 21 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन के जिलो को जहाँ कोरोना के आसार कम हैं यहां कई आर्थिक गतिविधियों में हमे छूट भी मिल जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि आगे चलकर रोजाना होने वाली कोर कमेटी की बैठके स्थगित कर दी जाएंगी एवं पूर्व के भांति मंगलवार को ही समस्त कार्यों की समीक्षा समय सीमा बैठकों के द्वारा की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में जिले के बंजारा समाज ने 11 हजार तथा शहर के नागरिक सुरेष पाटले ने भी 11 हजार रुपये की सहायता राषि जिला कोरोना रिलीफ फण्ड को दान किया।