धन्य है हमारे किसान भाई, 685 रुपये अतिरिक्त मिलने वाली राशि को सहायता कोष में जमा करने को कहा
सबका संदेश/कोंडागाँव। एक ओर जहां सारा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है वही इस लड़ाई में हमारे किसान बन्धु भाइयो की मेहनत से उनकी उगाई फसलो से लोगो को संकट की इस घड़ी में अन्न प्राप्त हो रहा है। ऐसे संकट के समय मे जब सरकार संसाधनो और आर्थिक तंगी से जूझ रही है।
वहीं हमारे जिले कोंडागांव के किसान भाई पूरी तरह से इस लड़ाई में शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दे रहे है ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जनपद पंचायत कोंडागांव के उपाध्यक्ष मनोज सेठिया व जनपद सदस्य बुधराम कश्यप द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रावधानित न्याय योजना के तहत धान के समर्थन मूल्य के अलावा 685 रु प्रति क्विंटल की दर से दी जाने वाली पूरी राशि को मुख्यमंत्री सहायत कोष में जमा करने की मंशा जताई और इस आशय का सहमति पत्र पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को सौपा। जिसमे उन्होंने मार्मिक शब्दो मे लिखा है कि आज इस संकट की घड़ी में वे पेट्रोल डीजल और अन्य वैभविकता के साधनों के बिना तो जिंदगी चल सकती है, लेकिन अनाज के बिना नही और चुकी वे एक किसान है और पेट की भूख वे समझ सकते है। इस संकट की घड़ी में वे राज्य और देश के साथ खड़े है और इसीलिए इस राशि को मुख्यमंत्री सहायत कोष में जमा करना चाहते है ताकि हमारे राज्य का कोई भी व्यक्ति इस विपत्ति के समय मे भूखा ना रहे।