COVID-19 Update: लखनऊ में एक साथ 54 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल मरीज हुए 160- COVID 19 update 54 corona positive cases came together in Lucknow total patients 160 uttar pradesh upad upas | lucknow – News in Hindi
लखनऊ में शनिवार को 54 केस पॉजिटिव मिले हैं.
54 केस में से 47 केस जीसीआरजी कॉलेज, बख्शी का तालाब (Bakshi Ka Talab) में पिछले 14 दिनों से क्वारेंटाइन में हैं. बाकी 7 केस शहर के विभिन्न इलाकों से हैं. इनमें सदर बाजार, बनिया मोहाल, हुसैनगंज के बाकी 7 केस हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 160 पहुंच गई है.
दरअसल पिछले दिनों तबलीगी जमात से जुड़े करीब 200 लोगों को शहर की विभिन्न मस्जिदों से पकड़ा गया था. इनमें जो लखनऊ के रहने वाले थे, उन्हें उनके ही घरों में क्वारेंटाइन किया गया, वहीं बाकी करीब पौने दो सौ लोगों को जीसीआरजी कॉलेज, बख्शी का तालाब में रखा गया था. इनकी 14 दिन की अवधि समाप्त हो रही थी, लिहाजा सभी का टेस्ट किया गया. अब इनमें से 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से क्वारेंटाइन और आइसोलेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है.
7 केस सदर, बनिया मोहाल और हुसैनगंज के
बता दें लखनऊ के 54 में से बाकी 7 केस शहर के विभिन्न इलाकों से हैं. इनमें सदर बाजार, बनिया मोहाल, हुसैनगंज के बाकी 7 केस हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 160 पहुंच गई है. बता दें इसी तरह आगरा में भी आज 24 नए केस सामने आए हैं. वहीं फिरोजाबाद में 11 और बिजनौर में 7 व सीतापुर में 3 नए केस मिले हैं. यूपी में कल रात तक जो आंकड़ा 849 था, इन नए केसों के आने के बाद 948 तक आंकड़ा पहुंच गया है.ये भी पढ़ें:
COVID-19 Update: यूपी में 891 हुए मरीज, आगरा में 24 केस आए सामने
लखनऊ का 15वां हॉटस्पॉट बना मौसमबाग, अस्पताल कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 10:22 AM IST