Uncategorized

कोंडागांव जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी पर 420 का मामला दर्ज, पत्नी के खाते में मिले 10 लाख

कोंडागांव । कोंडागांव जिले में मनरेगा का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है जनपद पंचायत कोंडागांव के कार्यक्रम अधिकारी पुखराज बघेल द्वारा लाखों का घोटाला किया गया है। घोटाले में यह बात पता चली है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत आने वाली राशि को  कार्यक्रम अधिकारी अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया करते थे, अभी तक जांच में 10 लाख रुपये के लगभग पत्नी के खाते में ट्रांसफर की पुष्टि हो चुकी । कार्यक्रम अधिकारी के जांच में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिला पंचायत अधिकारी एफ आई आर लिखवाने कोंडागांव के सिटी कोतवाली पहुचे ।

पूरे मामले का खुलाशा तब हुआ जब समितियों में अत्यधिक राशि हस्तांतरित होने लगी थी । शुरूआती जांच में पता चला कि सरकारी राशि उनकी पत्नी दीपिका बघेल के नाम पर ओर कुछ चुनिंदा ग्रमीण समितियों के खातों में जा रही है । जांच के सही पाए जाने पर तत्काल जिला पंचायत सी ई ओ नूपुर राशि पन्ना ने कार्यकम अधिकारी पोखराज बघेल  के खिलाफ एफ आई आर  करने के आदेश जारी कर दिया । आदेश जारी करने के बाद कार्यक्रम अधिकारी  पोखराज बघेल के खिलाफ  एफ आई दर्ज कराने जनपद सी ई ओ  डिगेश पटेल कोंडागांव सिटी कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोखराज बघेल के खिलाफ कोंडागांव थाने में धारा 420 के तहत पूरा मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, आरोपी  जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा ।

दरअसल पोखराज बघेल मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी है जिनकी नियुक्ति अस्थायी तौर पर कुछ साल पहले ही जिला जनपद कार्यलय में कई गयी थी । ग्रमीण योजना में आने वाली राशि का विभिन्न समितियों में भेजने का उनको पूरा अधिकार था लिहाज उन्होंने योजना में आने वाले राशि को समितियों को न भेजकर अपनी पत्नी के निजी खाते में ओर अन्य 4 ग्रमीण समितियों के खाते में हस्तांतरित करना सुरु कर दिया था ओर बाद में उन समितियों में जा कर अपना हिस्सा ले लिया करते थे काफी दिनों से पुखराज बघेल इस प्रकिया को दोहरा रहे थे लेकिन उनका ये हेरा फेरी का खेल ज्यादा दिन नही चला और पूरा मामला खुलकर सामने आ गया । पूरे मामले की जांच शरू कर दी गई है जांच के बाद मनरेगा कार्यकम अधिकारी के साथ साथ सहायक परियोजना अधिकारी आशुतोष मिश्रा ओर मनरेगा प्रोग्रामर नितिन मिश्रा को भी मामले में संलिप्ता होना पाया जाने की वजह से जिला पंचायत सी ई ओ नूपुर राशि पन्ना ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन के अंदर स्वयं प्रस्तुत होकर पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है । जांच के बाद अभी धीरे धीरे ओर भी मामलो कि पोल खुलेगी लाखों का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच सकता इस मामले में और भी अधिकारियों की पोल खुल सकती है ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button