देश दुनिया

COVID 19 Update: दो दिन पहले दिया था मासूम को जन्म, अब मां निकली Corona Positive mother of two day old baby found corona positive in ranchi nodss | ranchi – News in Hindi

COVID 19 Update: दो दिन पहले दिया था मासूम को जन्म, अब मां निकली Corona Positive

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मां और बच्ची की पूरी देखभाल की जा रही है और सभी सुरक्षा निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो)

महिला के सैंपल का टेस्ट किया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव मिली. इसके बाद महिला और उसकी बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.

राची. कोरोना संक्रमण का एक चौंकाने वाला मामला रांची से सामने आया है. यहां के सदर अस्पताल में एक महिला ने दो दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था. अब महिला के सैंपल का टेस्ट किया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव मिली. इसके बाद महिला और उसकी बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. अब महिला का इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

बच्ची को दूध पिला सकेगी मां
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मां और बच्ची की पूरी देखभाल की जा रही है और सभी सुरक्षा निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है. वहीं विशेषज्ञों से इस मामले पर गहन बातचीत हुई है जिसके बाद महिला नवजात को दूध पिला सकती है. इस दौरान सैनेटाइजेशन और अन्य मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

नवजात का भी लिया सैंपल
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब नवजात का भी सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा गया है. चिकित्सकों के अनुसार दो दिन तक कोरोना संक्रमित मां के साथ नवजात पूरे समय थी ऐसे में उसे भी संक्रमण का खतरा है जिसके चलते उसके भी सैंपल लिए गए हैं, यदि वो भी संक्रमित मिलती है तो उसी अनुसार आगे का इलाज किया जाएगा.

झारखंड में 32 मामले

झारखंड में शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है. बता दें कि राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक रांची और दूसरा बोकारो का रहने वाला था.

हिंदपीढ़ी इलाके से बाहर रांची में मिला पहला पॉजिटिव केस
शुक्रवार को मिले नए मामलों में हिंदपीढ़ी से 1 और आजाद बस्ती से 2 लोग शामिल हैं. रांची के आजाद बस्ती इलाके में एक महिला और एक पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आजाद बस्ती को छोड़कर रांची के सभी पॉजिटिव केस हिंदपीढ़ी इलाके में मिले.

हिंदपीढ़ी इलाके में अब तक 15 पॉजिटिव मरीज
उल्लेखनीय है कि झारखंड में हॉटस्पॉट बनकर उभरे रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अब तक 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बता दें कि 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशियन युवती के रूप में राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था.

ये भी पढ़ेंः Lockdown ने झारखंड के डेढ़ लाख मछली पालकों की तोड़ी कमर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 11:18 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button