TVS Motor ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी Norton Motorcycles को खरीदा-TVS Motor Best Two Wheeler In India Bike Scooter Motocycle TVS Motor Buys United Kigdom Norton Motorcyles | business – News in Hindi


122 साल पुरानी कंपनी Norton Motorcycles को खरीदा
TVS ने अपनी विदेशी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए Norton मोटरसाइकिल्स (UK) लिमिटेड को खरीदा है. यह सौदा GBP 16 मिलियन (मौजूदा एक्सचेंज रेट्स में लगभग 153 करोड़ रुपये) में हुआ है.
TVS Motor का बड़ा अधिग्रहण- TVS ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी विदेशी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए Norton मोटरसाइकिल्स (UK) लिमिटेड को खरीदा है. यह सौदा GBP 16 मिलियन (मौजूदा एक्सचेंज रेट्स में लगभग 153 करोड़ रुपये) में हुआ है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के बावजूद रेलवे कर रहा है करोड़ों की कमाई
TVS के पोर्टफोलियो में आएंगी दमदार बाइक-TVS के बयान में कहा गया है कि यह हाल के दिनों में ऐतिहासिक मोटरसाइकिल ब्रांड के सबसे दिलचस्प अधिग्रहणों में से एक होगा और TVS मोटर कंपनी और अंतरराष्ट्रीय टू-व्हीलर बाजार में भारत की तेजी से बढ़ती प्रमुखता को दर्शाएगा.
TVS ने BMW मोटोर्राड के साथ भी करार कर चुकी है यानी BMW G 310R और BMW G 310 GS की मैन्युफैक्चरिंग TVS के प्लांट में ही की जा रही है. इसके साथ ही TVS के पास अपनी मोटरसाइकिल आधारित प्लेटफॉर्म TVS Apache RR 310 भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल लेने जा रहे हैं तो जरूर पहन ले मास्क, वर्ना नहीं मिलेगा Petrol-Diesel
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 12:50 PM IST