लॉकडाउन में न मिल रही किताबें तो मत हों निराश, एक फोन कॉल पर साइकिल से पहुंचेगी घर | kerala Books will now cycle to your home in lockdown | nation – News in Hindi
लॉकडाउन में अब किताबें साइकिल से आपके घर पर पहुंच जाएंगी (फाइल फोटो)
केरल (Kerala) की राजधानी में साइकिल से किताबें बेचने वालों ने पुस्तक-प्रेमियां के घरों तक उनकी पसंदीदा किताबें पहुंचा कर उनकी मदद करने की पहल की है.
केरल (Kerala) की राजधानी में साइकिल से किताबें बेचने वालों ने पुस्तक-प्रेमियां के घरों तक उनकी पसंदीदा किताबें पहुंचा कर उनकी मदद करने की पहल की है. ‘बुक्स बाई बाइसाइकिल’ साइकिल मेयर प्रकाश पी गोपीनाथ की अगुवाई में यहां साइकिल प्रेमियों की एक पहल है. उसके आयोजकों ने कहा कि लेखक जॉनी एमएम इस कदम के लिए जरूरी मार्गदर्शन करते हैं.
‘बुक्स बाई बाईसाइकिल’ के तहत पहल
वे अंग्रेजी और मलयालम पुस्तकें एवं बाल साहित्य को ग्राहकों के द्वार तक पहुंचाते हैं और उनके दाम पर बड़ी छूट भी देते हैं. यहां जारी एक बयान के अनुसार डी सी बुक्स, मातृभूमि बुक्स, पूर्ण बुक्स, चिंता बुक्स, ग्रीन बुक्स, कॉस्ट फोर्ड, मैत्री बुक्स और माडर्न बुक्स समेत जाने-माने प्रकाशकों ने ‘बुक्स बाई बाईसाइकिल’ के साथ हाथ मिलाया हैबुक स्टॉल पर जाने की जरूरत नहीं, घर पहुंचेंगी किताब
आयोजकों ने कहा, ‘कई ऐसे लोग हैं जो बुक स्टॉलों पर नहीं जा सकते हैं और किताबें नहीं खरीद सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप बस हमें अपनी जरूरत की किताब के बारे में बता दीजिए. हम उन्हें घर पहुंचा देंगे’’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 6:00 PM IST