देश दुनिया

देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला, एक दिन में 2000 से ज्यादा केस | coronavirus havoc continues 2154 new cases from across the country on saturday says icmr | nation – News in Hindi

देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला, एक दिन में 2000 से ज्यादा केस

कोरोना वायरस के 2000 से ज्‍यादा मामला एक दिन में सामने आए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गयी. फिलहाल संक्रमण के 12,289 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद/आईसीएमआर (ICMR) ने शनिवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि एक दिन में कोरोना के 2154 मामलों की पुष्टि हुई है. इन नए आंकड़ों के बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या 14,792 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना महामारी की मृत्यु दर लगभग 3.3% है. अगर आयु वर्ग के हिसाब से विश्‍लेषण करें तो 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह आंकड़ा 10.3 है. 60 से 75 वर्ष के बीच यह आंकड़ा 33.1% है. और 75 वर्ष की आयु के ऊपर का आंकड़ा 42.2% है.

देश में अब तक 488 की मौतकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गयी. फिलहाल संक्रमण के 12,289 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मौतें
आईसीएमआर ने बताया कि एक दिन में 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्यप्रदेश में 12, गुजरात में 10, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में चार तथा आंध्रप्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है. कुल 488 लोगों की अब तक मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 48, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में पांच, केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 12:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button