लॉकडाउन के दौरान बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों के घर बड़ी छापेमारी | Police raid in the house of kin of Ateeq Ahmed, two accused arrested | allahabad – News in Hindi
अतीक अहमद के रिश्तेदारों के घर पुलिस का छापा (सांकेतिक तस्वीर)
अतीक अहमद के चचेरे भाई नीलू और खालिद की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. 8 जनवरी 2013 को शहर के धूमनगंज थाने क्षेत्र में 15 लोगों के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलर जैद खालिद ने अपहरण, लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.
अपहरण और मारपीट का है मामला
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहे थे. नीलू और खालिद की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. गौरतलब है कि 8 जनवरी 2013 को शहर के धूमनगंज थाने क्षेत्र में 15 लोगों के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलर जैद खालिद ने अपहरण, लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. जैद ने आरोप लगाया था कि 22 नवंबर 2018 की सुबह 7 बजे अतीक अहमद के साढू सद्दाम, अतीक अहमद की बहन के दामाद खालिद जफर और मोहम्मद राशिद उर्फ नीलू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जैद का अपहरण किया और उसे देवरिया जेल ले गए जहां पर उससे 80 हजार रुपये नगद और सोने का ब्रेसलेट छीन लिया. जेल में अतीक अहमद व उसके साथियों ने मोहम्मद जैद को बुरी तरह से पीटा.
इधर देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद के कई कारनामे सुर्खियों में आए जिनमें लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर संपत्ति हथियाने और मोहम्मद जैद के साथ जेल में मारपीट करने के मामले ने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल शिफ्ट किया गया. वहीं देवरिया जेल में लखनऊ के व्यापारी के अपहरण कांड में अतीक अहमद का बेटा मोहम्मद उमर भी सीबीआई के निशाने पर है. सीबीआई ने इसी साल फरवरी माह में उमर पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है.ये भी पढ़ें-COVID-19: यूपी सरकार ने 23 लाख श्रमिकों को दिए गए 237 करोड़, कोरोना से निपटने की कवायद जारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 12:11 AM IST