COVID-19: WHO ने जारी की रमज़ान के लिए गाइडलाइंस, कहा- धार्मिक सभाओं से बचें | WHO Issues Guidelines for Safe Ramadan Practices Advises Social Distancing Virtual Religious Meets | nation – News in Hindi
संगठन की ओर से कहा गया कि रमजान के दौरान किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन घर से बाहर किया जाए (सांकेतिक तस्वीर)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोविड 19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से डेढ़ लाख लोगों की मौत हो चुकी है ऐसे में सभी लोग रमजान (Ramadan) के मौके पर सामाजिक और धार्मिक सभाओं का आयोजन न करें.
‘जल्द से जल्द फैसला करें धार्मिक नेता’
गाइडलाइंस में कहा गया है कि ऐसे समय में मानकीकृत संकट का मूल्यांकन का पालन करते हुए भीड़ को इकट्ठा करने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर देना चाहिए या उन्हें टाल देना चाहिए. विश्व भर में स्वास्थ्य अधिकारियों को इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए व्यापक दृष्टिकोण रखने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के मुताबिक भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रमों की जगह, वर्चुअल विकल्पों जैसे- टीवी, रेडियो और इंटरनेट को अपनाया जा सकता है. यह भी कहा गया है कि इस संबंध में धार्मिक नेताओं को जल्द से जल्द फैसला करना होगा ताकि वह रमजान से जुड़े सभी फैसलों को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचा सकें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सलाह दी गई है कि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहना चाहिए. संगठन ने निर्देश दिया है कि शारीरिक संपर्क से बचने के लिए एक दूसरे को अभिवादन करने के लिए अन्य तरीके अपनाएं जाएं जैसे- हाथ हवा में लहराना, सर झुकाना और दिल पर हाथ रखना. बीमार और बुजुर्ग लोगों को खासतौर पर और एहतियात बरतना चाहिए और किसी भी तरह के आयोजन से बचना चाहिए. ऐसे लोग जिन्हें पहले से हाइपरटेंशन, डायबिटीज जैसी बीमारियां हैं उन्हें हर कार्यक्रम से दूरी बनानी चाहिए.आयोजन में शामिल हों कम से कम लोग
संगठन की ओर से कहा गया कि रमजान के दौरान किसी भी तरह का सामूहिक आयोजन घर से बाहर किया जाए और उसमें कम से कम लोग शामिल हों. अगर ऐसे किसी कार्यक्रम में किसी बीमार व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में पता चले तो तत्काल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही कुछ और नियमों का भी पालन किया जाए जैसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखें, जैसे मस्जिद के अंदर और बाहर हाथ धोना, कार्यक्रम स्थल पर टिश्यू को ठीक से फेंकने के लिए ढक्कनदार डस्टबिन रखे जाएं. मस्जिद और उसके परिसर को रोजाना साफ किया जाए, अक्सर छुए जाने वाले उपकरण जैसे बिजली के स्विच और रेलिंग को जल्दी-जल्दी सैनिटाइज किया जाए.
डॉक्टर की सलाह लें ऐसे लोग
WHO ने कहा कि इस फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरतमंदों को जकाह या दान देते वक्त भी किया जाए. बेंक्वेट में इफ्तार देने के बजाए पैक्ड फूड दिया जाए.
संगठन ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के दौरान व्रत को लेकर कोई अध्ययन नहीं किया गया है लेकिन जो लोग संक्रमित हैं उन्हें रोज़ा रखने और तोड़ने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि लोगों को पौष्टिक भोजन खाना चाहिए और हर किसी को हर समय खुद को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है. जो लोग इस दौरान व्रत/रोजा रख रहे हैं उन्हें ताजा खाना और पेय पदार्थ लेने के निर्देश दिए गए हैं. ज्यादा धूम्रपान करने वालों के लिए भी इस दौरान खतरा है. ऐसे में उन्हें भी तम्बाकू का सेवन न करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: भारत में कोरोना से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना: फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं, सरकार ने किया साफ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 11:45 PM IST