डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने महिलाएं भी आ रही है सामने, अब तक 39 लोगों ने किया दान
भिलाई । डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने के लिए महिलाएं भी पीछे नहीं है बहुत सी महिलाएं डोनेशन करने के लिए आगे आ रही है! सेक्टर 6 की कामिनी सिन्हा, सेक्टर 6 की अनुराधा गुप्ता ने भी दान किया हुआ है तथा दुलार साहू शंकर नगर छावनी, चिरंजीव सिंह हाउसिंग बोर्ड, प्रिंस हाउसिंग बोर्ड, रिजवान अख्तर फरीदनगर, मोहन हाउसिंग बोर्ड भिलाई, आमिर सिद्धकी कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला एवं अमित उपाध्याय सेक्टर 6 सहित कुल 39 लोगों ने तेल, मसाला, आलू, आटा, नमक, साबुन इत्यादि राहत सामग्री प्रदान कर जरूरतमंदों की मदद की है! लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं! ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है! लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं! निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी! दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है! लॉक डाउन की तिथि बढऩे के बाद दान देने वाले आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए देकर मदद कर रहे हैं!