देश दुनिया

COVID-19: UP में 125 नए मामलों से कुल केस हुए 974, 108 संक्रमित वायरस को दे चुके हैं मात – 125 fresh cases of COVID-19 have been reported in Uttar Pradesh total number of cases reached 974 | lucknow – News in Hindi

COVID-19: UP में 125 नए मामलों से कुल केस हुए 974, 108 संक्रमित वायरस को दे चुके हैं मात

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 125 नए मामले सामने आए हैं. (कॉन्सेप्ट इमेज)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 125 नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 974 हो गई है. इसमें से 108 मरीज ठीक हो गए हैं और 14 अन्य की मौत हो चुकी है.

लखनऊ. देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 46 हजार 291 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 125 नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 974 हो गई है. इसमें से 108 मरीज ठीक हो गए हैं और 14 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 26 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

देश में कोरोना संक्रमण के 14378 मामले, अब तक 480 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक कोरोना वायरस से 14378 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1991 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 हुए संक्रमित

डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 9:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button