India Pakistan War Latest News: भारत-पाक जंग के बीच अमृतसर में पाक ड्रोन का मलबा बरामद, सेना का करारा जवाब जारी

अमृतसर: India Pakistan War Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टकराव के बीच पंजाब के अमृतसर ज़िले में हाई अलर्ट माहौल बन गया है। सीमा के नज़दीक स्थित मुगलानी कोट गांव में एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद किया गया है जिससे साफ़ संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान अब ड्रोन के ज़रिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।
#WATCH | अमृतसर, पंजाब | मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया। pic.twitter.com/u2cmhamnbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
India Pakistan War Latest News: स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में संदिग्ध वस्तु देखे जाने की सूचना बीएसएफ को दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जांच में पाया गया कि यह मलबा एक गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन का है जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक मार गिराया था।