COVID-19 से लड़ाई में केंद्र से मदद न मिलने पर अमरिंदर सिंह, हरसिमरत कौर को बताया झूठा । Amarinder Singh told Harsimrat Kaur a liar false claim claimed not get help from Center to fight with COVID-19 | chandigarh-punjab – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/BeFunky-collage.jpg)
![COVID-19 से लड़ाई में केंद्र से मदद न मिलने पर अमरिंदर सिंह, हरसिमरत कौर को बताया झूठा COVID-19 से लड़ाई में केंद्र से मदद न मिलने पर अमरिंदर सिंह, हरसिमरत कौर को बताया झूठा](https://images.hindi.news18.com/optimize/XuIutM39MObJb-fc2OXkpw3ksLk=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/BeFunky-collage.jpg)
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरसिमरत कौर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है (फाइल फोटो)
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने केंद्रीय मंत्री (Central Minister) हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) को कुछ भी बोलने से पहले तथ्यों की जांच करने के लिए भी कहा.
हरसिमरत कौर के कई ट्वीट (Tweets) के जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा, “आपका जानकारी पूरी तरह से गलत है.” कौर ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि पंजाब को फंड मिला है और अनाज मिला है ताकि वह कोविड-19 त्रासदी (Covid-19 Crisis) से निपट सके.
“पद का राज्य के लिए इस्तेमाल करने के बजाए, झूठ पर आधारित ओछी राजनीति कर रहीं”
मुख्यमंत्री ने हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) के बयान को उनकी लगातार झूठ बोलने की आदत और अपने ही राज्य के बारे में साधारण तथ्यों की गलत जानकारी करार देते हुए कहा, “राज्य को अभी तक COVID-19 से लड़ने के लिए कोई भी पैसा नहीं मिला है.”उनसे कुछ भी बोलने से पहले अपने तथ्यों की दोबारा जांच करने को कहते हुए, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपने केंद्रीय मंत्री (Central Minister) के पद का अपने राज्य के लिए इस्तेमाल करने के बजाए हरसिमरत पक्के झूठ पर आधारित ओछी राजनीति में फंसी हुई हैं.
“आप वहां बैठकर क्या कर रही हैं, अगर आप पंजाब और उसके लोगों के लिए लड़ नहीं सकतीं”
मुख्यमंत्री ने अकाली नेता (Akali Leader) से यह भी कहा, “आपको ऐसे मामले पर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाते हुए शर्म आनी चाहिए.” उनका इशारा इस ओर था कि जब देश भर में और पंजाब में भी राजनीतिक दल अपने निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर इस अभूतपूर्व आपदा से लड़ने के लिए हाथ मिला रहे हैं, हरसिमरत इसका प्रयोग अपने राजनीतिक एजेंडे को चमकाने के लिए कर रही हैं.
इस त्रासदी के बीच में पंजाब सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के बजाए उन्हें नीचा दिखाने के लिए मुख्यमंत्री ने हरसिमरत कौर से पूछा, “आप वहां बैठकर क्या कर रही हैं, अगर आप पंजाब (Punjab) और उसके लोगों के लिए लड़ नहीं सकतीं.”
यह भी पढ़ें: सशस्त्र बलों के 15 लाख कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने पर सरकार रख रही नजर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 10:10 PM IST