छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

करबला कमेटी लगातार 20 दिनों से कर रही है लोगों की मदद

भूखों को खिला रही है खाना

भिलाई । सेवा परमो धर्म: अर्थात सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । इस कहावत को चरितार्थ करते हुए करबला कमेटी की जांबाज टीम 28 मार्च से जरूरतमंदों को दोनों समय खाने के पैकेट उपलब्ध करा रही है। कमेटी के लोगो ने बताया कि रोज कम से कम 200 पैकेट पका भोजन गरीबों , असहायों तथा यहां वहां फंसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है । कुछ लोगों को जहां वास्तव में जरूरत है , कच्चे राशन की किट भी पहुंचाई जा रही है। कमेटी के लोगों का कहना है कि रिटायर्ड सी एस पी वीरेंद्र सतपथी जी के मार्ग दर्शन में कमेटी मानव सेवा के इस काम को बखूबी अंजाम दे रही है तथा लॉक डाउन 3 मई तक ये काम बदस्तूर जारी रहेगा ।कमेटी में सरपरस्त विरेन्द्र सतपथी के सहयोगियों के रूप में गुलाम सैलानी , मुनसफ अली , सलाहुदीन , मो,अफजल , डॉ उमर अंसारी बरकत अली , हजऱत अली ,मो, नईम , जियाऊल हक , हैदर अली , रमजान एवं फारूक लगातार सेवाएं दे रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button