जिला प्रशासन का निर्णय गलत-विजय बघेल
भिलाई। जिला प्रशासन द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने व उसके चेन को तोडने के लिए दुर्ग जिले में शुक्रवार की शाम 6 बजे से रविवार की मध्य रात्रि तक 72 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस कर्फ्यू में महज पांच तरह की सेवाएं जारी है जिसमें पेट्रोल पंप, दवाई दुकान, मिल्क पार्लर, गैस और ऑनलाइन सेवाएं शामिल हैं। इस कर्फ्यू में फल-सब्जियों के बाजार-दुकान सहित ठेलों व राशन दुकानों को भी बंद कराया गया है। पुलिस सुबह से ही सड़कों पर उतकर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, तो वहीं जहां दुकान खुले होने की शिकायत मिल रही है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रशासन के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुर्ग के भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा कि जिला प्रशासन का निर्णय गलत है। कर्फ्यू के दौरान जिन पांच वस्तुओं को चालू रखने का निर्देश दिया गया है उसमें सब्जी दुकान व राशन दुकान को भी खोलने का निर्देश दिया जाना चाहिए था भले ही उनके लिए अल्प समय सीमा का निर्धारण कर दिया जाता । 72 घंटे का कर्फ्यू लगने के कारण मध्यम व गरीब लोगों को सब्जी व राशन के लिए परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन को कर्फ्यू लगाने से पहले जरूरत के सामानों के संबंध में ठीक से योजना बनानी चाहिए थी । सांसद विजय बघेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लेकर उन पर समाजसेवा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार सामाजिक संस्थाओं को लॉकडाउन से परेशान गरीब जनता व जरूरतमंदों को राशन, भोजन जैसी सहायता व राहत पहुंचाने से रोक रही है। वहीं मुख्यमंत्री, मंत्री व कांग्रेस के विधायकों के फोटो युक्त राशन पैकेट बांटा जा रहा है, जो सरासर गलत है। सामाजिक संस्थाओं को सहायता देने से रोककर स्वयं समाजसेवा के नाम पर नेतागिरी कर रहे हैं।