देश दुनिया

सोनिया गांधी ने बनाया 11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह, मनमोहन सिंह होंगे अध्यक्ष | Sonia Gandhi Creates Congress constitutes a Consultative Group Makes Manmohan Singh Chairman | nation – News in Hindi

सोनिया गांधी ने बनाया 11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह, मनमोहन सिंह होंगे अध्यक्ष

सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह बनाया (फाइल फोटो)

केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने कहा, ‘यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करेगा.

नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मौजूदा समय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है. इस समूह के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस सलाहकार समूह में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हैं.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ एवं सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक
वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करेगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें :-

COVID-19: जागरूकता फैलाने नाम पर हो रही जासूसी, पाक का हाथ होने का शक

इन पांच महामारियों के खिलाफ भारत लड़ चुका है ऐतिहासिक जंग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 5:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button